हैदराबाद : आज पूरा देश इसरो के चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का जश्न मना रहा है. वहीं, दुनियाभर के विकसित देश भारत को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दे रहे हैं. राजनीति, खेल, बिजनेस और मनोरंजन के क्षेत्र के तमाम दिग्गजों ने चंद्रयान की सफलता पर इसरो को ढेरों बधाई भेजी है. अब साउथ और बॉलीवुड में एक्टिव एक्टर और पॉलिटिशियन प्रकाश राज ने भी चंद्रयान 3 की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए है देशवासियों और इसरो को बधाई दी है. गौरतलब है कि बीते दिन प्रकाश राज ने चंद्रयान 3 पर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाला था, जिससे लोग भड़क उठे और उन्हें जमकर ट्रोल किया. इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ इस मामले में केस भी दर्ज हुआ था.
प्रकाश राज का ट्वीट
प्रकाश राज ने इसरो को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, 'भारत और समाज के लिए गौरव का क्षण..धन्यवाद इसरो चंद्रयान 3, विक्रम लेंडर, और ऐसा करने में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी शुक्रिया.. यह हमें हमारे ब्रह्मांड के रहस्य का पता लगाने और जश्न मनाने के लिए मार्गदर्शन कर सकता है'. दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने एक चायवाले की फोटो डालकर कैप्शन लिखा, 'पहली पिक्चर जो हमें चंद्रयान 3 ने मून से भेजी है'.
-
PROUD MOMENT for INDIA and to Humankind.. 🙏🏿🙏🏿🙏🏿Thank you #ISRO #Chandrayaan3 #VikramLander and to everyone who contributed to make this happen .. may this guide us to Explore and Celebrate the mystery of our UNIVERSE .. #justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PROUD MOMENT for INDIA and to Humankind.. 🙏🏿🙏🏿🙏🏿Thank you #ISRO #Chandrayaan3 #VikramLander and to everyone who contributed to make this happen .. may this guide us to Explore and Celebrate the mystery of our UNIVERSE .. #justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 23, 2023PROUD MOMENT for INDIA and to Humankind.. 🙏🏿🙏🏿🙏🏿Thank you #ISRO #Chandrayaan3 #VikramLander and to everyone who contributed to make this happen .. may this guide us to Explore and Celebrate the mystery of our UNIVERSE .. #justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 23, 2023
जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें चंद्रयान 3 का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोल किया था. उसके बाद प्रकाश राज ने रीपोस्ट करते हुए अपने मजाक पर सफाई दी थी. और अब उन्होंने 'चंद्रयान 3' मिशन के सफल होने पर इसरो को बधाई दी है. जिसके बाद लोग उन्हें फिर से जमकर ट्रोल कर रहे हैं.