हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान वाले ट्वीट पर मचे घमासान में अब साउथ एक्टर प्रकाश राज ने एंट्री ली है. प्रकाश राज ने एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए एक्टर अक्षय कुमार की बोलती बंद कर दी है. गौरतलब है कि बीते दिन अक्षय कुमार एक्ट्रेस ऋचा के गलवान वाले ट्वीट से नाराज हो गए थे और इस ट्वीट पर अपनी आपत्ति जाहिर की थी. अब साउथ एक्टर प्रकाश राज ने इस ट्वीट पर रीट्विट करते हुए अक्षय कुमार को करारा जवाब दिया है.
प्रकाश राज ने लगाई अक्षय कुमार की क्लास?
साउथ एक्टर प्रकाश राज ने अक्षय कुमार को आड़े हाथ लेते हुए अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार... ऋचा चड्ढा हमारे देश के लिए आपसे ज्यादा प्रासंगिक है सर'. वहीं, इससे पहले भी प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा था, 'हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा, हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था'.
क्या बोले थे अक्षय कुमार?
बता दें, ऋचा के गलवान ट्वीट पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट करते हुए लिखा था, 'यह देखकर दुख हुआ, हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकती है, वो हैं तो आज हम हैं'.
माफी मांग चुकी हैं ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा के गलवान पर आपत्तिजनक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और यूजर्स एक्ट्रेस के इस ट्वीट को शहीदों के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में मामले की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए कहा था, 'मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था'.
क्या है ऋचा चड्ढा का आपत्तिजनक ट्वीट?
दरअसल, ऋचा ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कमेंट कर लिखा था, 'गलवान हाय कह रहा है'. इसके बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने एक ट्वीट जारी कर लिखा था, 'ऋचा चड्ढा जैसी थर्ड ग्रेड बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं, ऋचा चड्ढा कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं, इसलिए उनके इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है, मैं मुंबई पुलिस से से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं'.
बीजेपी नेता ने की कार्रवाई की मांग
वहीं, मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक और ट्वीट में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के कमेंट को शर्मनाक बताया था. सिरसा ने कहा था कि एक्ट्रेस को इसे जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए. हमारे सशस्त्र बलों का इस तरह से अपमान करना उचित नहीं है'. सिरसा ने मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ऋचा चड्ढा का वर्कफ्रंट
बता दें, ऋचा चड्ढा ने अपने को-स्टार अली फजल से बीती 4 अक्टूबर को शादी अंदाज में निकाह किया था. दोनों फिल्म 'फुकरे' के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ऋचा के बारे में बता दें कि वह राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं. ऋचा को पिछली बार फिल्म 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' (2021) में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : 'पाकिस्तानी कलाकार भगाने से अटैक नहीं होंगे, है कोई गारंटी?', देखें ऋचा चड्ढा का वायरल वीडियो