हैदराबाद : फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में सुपरस्टार प्रभास के साथ काम कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर प्रभास को 'स्पेशल थैंक्स' कहा. 'बाहुबली' स्टार प्रभास ने दिशा को हैदराबाद में स्वादिष्ट भोजन कराया जिसे खाकर वह काफी खुश हुईं और उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'पुलाव' की तस्वीर को शेयर किया औरह पोस्ट पर प्रभास को 'धन्यवाद' देते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया है.
सोशल मीडिया पर 'पुलाव' की तस्वीर शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, 'हमें बिगाड़ने के लिए @actrorprabhas धन्यवाद'. दरअसल प्रभास की मेहमान नवाजी की लिस्ट में दिशा भले ही नया नाम हैं. मगर, प्रभास के साथ काम करने वाले कई कलाकार अक्सर उनकी रसोई से टेस्टी खाने का आनंद लेते रहते हैं.
शनिवार की रात इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिशा ने 'प्रोजेक्ट के' की टीम की ओर से मिले फूलों और गिफ्ट हैंपर की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने पोस्ट के माध्यम से बताया कि ये हैम्पर उन्हें 'प्रोजेक्ट के' की टीम से मिला है. टीम ने उन्हें एक वेलकम नोट भी भेजा, जिसमें लिखा था, 'दिशा आपका 'प्रोजेक्ट के' में स्वागत है'. हम आपको टीम में पाकर एक्साइटेड हैं. इस पोस्ट के साथ ही दिशा ने तस्वीर में रेड हर्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया.
यह भी पढ़ें- सुहाना खान ने 'मदर्स डे' पर मां को दिया ये खास गिफ्ट, गौरी खान ने शेयर की तस्वीर, देखें
बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण और अब दिशा पाटनी जैसी बड़ी बॉलीवुड हस्तियां लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग 24 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. मेगा कैनवास फिल्म 'प्रोजेक्ट के' अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी में एक विशाल सेट का निर्माण किया गया है. 'मलंग और राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' जैसी फिल्म में काम कर चुकीं पाटनी, 'प्रोजेक्ट के' में एक दिलचस्प भूमिका निभाएंगी.