हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट डायरेक्टर और फिल्म मेकर मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2' का नया गाना 'वीरा राजा वीरा' रिलीज हो गया है. फिल्म की गाने में खूबसूरती के साथ शौर्य और वीरता की कहानी कहता सुना जा सकता है. 'पोन्नियिन सेलवन-2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में फिल्म के पहले गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. फिल्म मेकर्स ने शानदार सिंगर और कंपोजर एआर रहमान द्वारा रचित 'वीरा राजा वीरा' नाम के गाने को रिलीज कर दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 के नए गाने को शंकर महादेवन, केएस चित्रा और हरिनी ने गाया है. इससे पहले शक्तिश्री गोपालन द्वारा गाया गया गीत 'आगा नागा' पहले रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में जयम रवि, विक्रम, जयराम, कार्थी, रहमान, प्रभु, सारथ कुमार, प्रकाश राज, लाल, विक्रम प्रभु, पार्थिपन, बाबू एंटनी, सहित कई बड़े कलाकार हैं. रियाज खान, ऐश्वर्या राय, तृषा, शोभिता धूलिपाला, के साथ-साथ जयचित्रा और अन्य कई बड़े सितारे फिल्म का हिस्सा हैं.
फिल्म तमिल के अलावा, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज होगी. छायांकन रवि वर्मन द्वारा किया गया है और कला निर्देशन थोट्टा थरानी और वसीम खान द्वारा किया गया है. संपादन श्रीकर प्रसाद ने किया. मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' कल्कि कृष्णमूर्ति के महाकाव्य उपन्यास पर बेस्ड है. गौरतलब है कि मणिरत्नम की पीरियड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर 29 मार्च को एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया गया था. साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने 'पीएस-2' का ट्रेलर लॉन्च किया था. धमाकेदार ट्रेलर में सितारों का शानदार काम सामने आया.
यह भी पढ़ें: PS-2 Trailer OUT : 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- ये तो ब्लॉकबस्टर है