ETV Bharat / entertainment

Pathaan Success In China : 'पठान' चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी - Pathaan Box Office Collection Day 14

फिल्म 'पठान' का जलवा देश-विदेश में कायम है. इसी बीच पड़ोसी राष्ट्र चीन में बिना रिलीज हुए एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की लिस्ट के अनुसार 'पठान' ने 2023 के 10 टॉप कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में जगह बना ली है.

Pathaan Sucess In China
फिल्म पठान
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 5:20 PM IST

लॉस एंजेलिस: फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से रोजाना नये-नये रिकार्ड 'पठान' के नाम हो रहा है. बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन के कारोबार के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 850 करोड़ कारोबार किया. इसके साथ ही कारोबार के मामले 2023 में टॉप टेन फिल्मों में जगह बनाना लिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड ट्विटर हैंडल के अनुसार फुल रिवर रेड -Full River Red टॉप पर है. वहीं 'पठान' छठे स्थान पर है. इसके अलावा चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म का रिकार्ड भी 'पठान' के नाम हो गया.

चीन में सोमवार तक 103.6 मिलियन डॉलर की हुई कमाई
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की फिल्म 'पठान' का जलवा पड़ोसी राष्ट्र चीन में दिख रहा है. 'चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने पठान' वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 'डेडलाइन' रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार तक पठान की कमाई 103.6 मिलियन डॉलर तक पहुंचने के साथ, यह पहली बॉलीवुड की फिल्म है जो चीन में बिना रिलीज हुए 100 मिलियन डॉलर के मील के पत्थर तक पहुंच गई है. सेटेलाइट और वहां के कई अन्य प्लेटफार्म के अधिकारों के माध्यम से 'पठान' ने यह कमाई की है.

रिपोर्ट के अनुसार, पहले से ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म मूल हिंदी भाषा में विश्व स्तर पर अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. 'डेडलाइन' के अनुसार, आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' दोनों बॉलीवुड फिल्में दुनिया भर में 'पठान' से आगे हैं, लेकिन इसमें चीन का कलेक्शन भी शामिल है. फिल्मों को स्थानीय दर्शकों के लिए डब किया गया था. इसी तरह, विश्व स्तर पर सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' फिल्म भी पठान से आगे है, जिसकी चीन में डब की गई रिलीज है.हालांकि, चीन में फिल्म पठान के लिए रिलीज को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है. वहीं Cinema Dominance की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'पठान' के नाम इस साल कई रिकार्ड है. भारत में पठान 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहली रिकार्ड ओपन फिल्म और पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है.
(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Pathaan Box Office Collection Day 13 : थम गई 'पठान' की आंधी, 13वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई, लेकिन रचा ये इतिहास

लॉस एंजेलिस: फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से रोजाना नये-नये रिकार्ड 'पठान' के नाम हो रहा है. बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन के कारोबार के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 850 करोड़ कारोबार किया. इसके साथ ही कारोबार के मामले 2023 में टॉप टेन फिल्मों में जगह बनाना लिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड ट्विटर हैंडल के अनुसार फुल रिवर रेड -Full River Red टॉप पर है. वहीं 'पठान' छठे स्थान पर है. इसके अलावा चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म का रिकार्ड भी 'पठान' के नाम हो गया.

चीन में सोमवार तक 103.6 मिलियन डॉलर की हुई कमाई
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की फिल्म 'पठान' का जलवा पड़ोसी राष्ट्र चीन में दिख रहा है. 'चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने पठान' वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 'डेडलाइन' रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार तक पठान की कमाई 103.6 मिलियन डॉलर तक पहुंचने के साथ, यह पहली बॉलीवुड की फिल्म है जो चीन में बिना रिलीज हुए 100 मिलियन डॉलर के मील के पत्थर तक पहुंच गई है. सेटेलाइट और वहां के कई अन्य प्लेटफार्म के अधिकारों के माध्यम से 'पठान' ने यह कमाई की है.

रिपोर्ट के अनुसार, पहले से ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म मूल हिंदी भाषा में विश्व स्तर पर अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. 'डेडलाइन' के अनुसार, आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' दोनों बॉलीवुड फिल्में दुनिया भर में 'पठान' से आगे हैं, लेकिन इसमें चीन का कलेक्शन भी शामिल है. फिल्मों को स्थानीय दर्शकों के लिए डब किया गया था. इसी तरह, विश्व स्तर पर सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' फिल्म भी पठान से आगे है, जिसकी चीन में डब की गई रिलीज है.हालांकि, चीन में फिल्म पठान के लिए रिलीज को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है. वहीं Cinema Dominance की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'पठान' के नाम इस साल कई रिकार्ड है. भारत में पठान 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहली रिकार्ड ओपन फिल्म और पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है.
(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Pathaan Box Office Collection Day 13 : थम गई 'पठान' की आंधी, 13वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई, लेकिन रचा ये इतिहास

Last Updated : Feb 8, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.