हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह 'शाहरुख' खान फिल्म 'पठान' से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं. शाहरुख खान चार साल बाद फिल्म 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर लौटे थे और ऐसा धमाका किया कि उनके आलोचकों के होश उड़ गए. फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म अभी भी पर्दे पर बरकरार है और 15 मार्च को यानि आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे 50 दिन हो गये हैं. अब अगर आप शाहरुख खान के फैंस हैं और अभी तक फिल्म 'पठान' देखने का मौका नहीं मिला है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. फिल्म 'पठान' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पठान' मेकर्स फिल्म के थिएटर्स पर पूरे 50 दिन होने का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में खबर आई है कि फिल्म 'पठान का 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर डिजिटल प्रीमियर होने जा रहा है.
बता दें, 'पठान' का ओटीटी पर एक्सटेंडेड वर्जन दिखाया जाएगा, जिसमें फिल्म से डिलीट किए गए सीन भी दिखाए जाएंगे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1140 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.
फिल्म 'पठान' अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. 'पठान' से शाहरुख खान को उनका खोया हुआ स्टारडम दोबारा मिल गया है. अब वह अपनी अगली फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी हो गए हैं.
फिल्म जवान को लेकर कहा जा रहा है कि वह 2 जून 2023 को नहीं बल्कि मौजूदा साल के इस महीने में रिलीज होने जा रही है, लेकिन इस पर अभी मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढे़ं : Jawan Postponed : लंबा होगा 'जवान' का इंतजार!, जानें अब कब रिलीज होगी शाहरुख खान की ये फिल्म