नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जासूसी और एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहा है. देश-विदेश में लगातार सफलता से फिल्म निर्माता यश राज फिल्म्स गदगद है. इसी बीच रविवार को संडे स्पेशल टिकट प्राइज की घोषणा यश राज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से किया गया है. संडे स्पेशल ऑफर के तहत दर्शकों के लिए टिकट का कीमत ₹200 रखा गया है. यशराज फिल्म्स की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी ट्विट में बताया गया है कि 'पठान' की लगातार सफलता के बाद टिकट परपीवीआर, योनेक्स, सिनेपोलिस सहित अन्य सिनेमाघरों में रविवार को ₹200 के टिकट पर दर्शक देख सकते हैं.
बता दें कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को 'पठान' फिल्म देशभर में रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद से फिल्म लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.यह फिल्म बॉलीवुड में हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कारोबार कर चुकी है. फिल्म ने कई फिल्मों का रिकार्ड ध्वत कर बॉलीवुड के नई उम्मीद पैदा की है. कोरोना संकट के बाद फिल्म उद्योग की हालत लगातार खराब चल रही थी. लगातार विरोध, प्रदर्शन के बाद 'पठान' के न सिर्फ बेहतर कारोबार किया, बल्कि कई रिकार्ड अपने नाम किया.
'पठान' की बॉलीवुड में ब्लाकबास्टर फिल्म 'पठान' की सफलता से शाहरुख खान के ब्रांड इमेज में इजाफा हुआ है. फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया की बायकॉट गैंग की अपील हर बार सफल नहीं हो पाता है. बता दें फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने पर काफी बवाल हुआ था. कई नेताओं और कई संगठनों की ओर से फिल्म रिलीज होने से पहले और बाद में काफी विरोध किया गया था. फिल्म के बायकॉट के लिए सोशल मीडिया पर भी कई अभियान चलाया गया था.