मुंबई : शाहरुख खान की जलवा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाया हुआ है. शाहरुख खान अपनी एक्शन पैक्ड फिल्म पठान से तो कमबैक किया ही है, साथ ही पठान की कमाई से सारे रिकॉर्ड इधर-उधर कर दिये हैं. पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब फिल्म ने 9 दिनों में छप्पर फाड़ कमाई कर ली है. कमाल की बात यह है कि पठान ने सेंकेंड वीकेंड खत्म होने से पहले वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
पठान की 9वें दिन कमाई
ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली एक्शन मूवी 'पठान' ने 9वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई कर धमाका कर दिया है. फिल्म ने 9वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. अब पठान की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 364 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ 'पठान' ने एक बार फिर शाहरुख को कॉन्फिडेंस हाई कर दिया है.
-
#Pathaan crosses ₹ 700 Crs at the WW Box office in 9 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Pathaan crosses ₹ 700 Crs at the WW Box office in 9 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 3, 2023#Pathaan crosses ₹ 700 Crs at the WW Box office in 9 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 3, 2023
पठान ने पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा
पठान से जो उम्मीद की जा रही थी वो उससे भी कई आगे निकल गई है. बता दें. पठान ने 9वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 8वें दिन 667 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इससे पता चलता है कि पठान का जलवा अभी भी जारी है. वहीं, फिल्म के टिकट 25 फीसदी तक सस्ते कर दिए गये हैं, जिससे दूसरे वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
बता दें, शाहरुख खान के साथ-सथा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के लिए भी उनके करियर की यह सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, शाहरुख का चार साल बाद कमबैक इतना धमाकेदार होगा किसी ने सोचा तक नहीं था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ंं : Pathaan Box Office Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जिंदा है 'पठान', 8वें दिन की कमाई से रचा इतिहास