मुंबई: मनीष वाधवा के लिए यह साल काफी शानदार रहा है. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' करने के बाद, मनीष सनी देओल की फिल्म गदर-2 के सक्सेस का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि दोनों फिल्मों ने उनकी पूरी लाइफ बदल दी है.
2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्में 'पठान' और 'गदर 2' में पाकिस्तानी सेना के जनरल की भूमिका निभाने वाले एक्टर मनीष वाधवा ने बताया कि इन दो फिल्मों के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया है. मनीष वाधवा ने इंटव्यू में बताया, यह भगवान का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है. ऐसा लगता है कि जिंदगी अब बदल गई है, खासकर करियर के लिहाज से. मैं खुद को काफी लकी मानता हूं कि मैं इस साल की दो सबसे बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. मुझे हर जगह से बहुत सारे कॉल आ रहे हैं.'
मनीष ने बताया, 'अगर आप ध्यान दे तो दोनों किरदार एक जैसा है. भारत के प्रति नफरत एक जैसी है और यहां तक कि पाकिस्तानी बैकग्राउंड के कारण उनका ड्रेसअप भी एक जैसा है. बस अंतर है तो वो है एक युग की. गदर 2 में जनरल हामिक इकबाल 1971 के युग से हैं. वह एक अलग सोच के साथ बहुत देसी हैं. जबकि, पठान में जनरल कादिर बेहद पॉलिश थे और मॉर्डन युग के थे. तो, जबकि मनीष वाधवा वही हैं. मुझे सोचना था कि ये दोनों किरदार अलग-अलग कैसे सोचेंगे.दर्शकों और फिल्म मेकर्स के लिए यह मानना स्वाभाविक है कि मैं एक ही छवि का हूं, लेकिन मैं अदरवाइज सोचता हूं.'
मनीष वाधवा ने बताया कि फिलहाल वह गदर-2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म का सीक्वल 400 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है. अब फिल्म की नजर 500 करोड़ के आंकड़े पर हैं.