मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बी-टाउन में तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वह भी अब रिलेशनशिप में आ गई हैं. जी हां, परिणीति चोपड़ा पहले डिनर और अब लंच पर स्पॉट हुई हैं. वो भी देश की पॉपुलर 'आम आदमी पार्टी' के लीडर और पंजाब से राज्य सभा सासंद राघव चड्ढा संग. बीती रात कपल को मुंबई एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था और बांद्रा में लंच पर साथ आकर इस कथित कपल ने बी-टाउन में हंगामा मचा दिया है. यह पहली बार है जब परिणीति रिलेशनशिप में आई हैं. वहीं आप लीडर भी अभी तक अविवाहित हैं.
अब इस कथित कपल को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाद बांद्रा में साथ में स्पॉट किया गया है. कथित कपल यहां लंच करने एक ही कार से पहुंचा था. राघव ने ब्लैक पेंट पर लाइट ब्राउन रंग की लीलेन शर्ट तो वहीं परिणीति ऑल ब्लैक लुक में हॉट लग रही थी.
बता दें, कथित कपल को जनवरी 2023 में इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स सम्मान से नवाजा गया था. बताया जा रहा है कि यहीं से कपल के बीच नजदीकी बढ़ी है. खैर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा कि कपल कब तक शादी करेगा. इतना जरूर है कि यह कथित कपल ने डेट कर रहा है.
बता दें, राघव चड्डा राजनीति में आने से पहले कॉलेज टाइम में मॉडलिंग कर चुके हैं और पूर्ण रूप से राजनीति में सक्रिय हैं. राघव देश की पॉपुलर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने अग्रणी नेताओं में से एक हैं.
वहीं, परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. परिणीति को पिछली बार रिलीज हुई फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार संग नजर आई थी.
ये भी पढे़ं : Parineeti Chopra : AAP लीडर राघव चड्ढा को डेट कर रहीं परिणीति चोपड़ा?, रेस्टोरेंट में हुईं स्पॉट