हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा की शादी को लेकर ताजा अपडेट आया है. परिणीति चोपड़ा आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं और अब खबर है कि वह अब बहुत जल्द विदा होने वाली हैं. जी हां, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इसी महीने यानि सितंबर में शादी रचाने जा रहे हैं. शायद परिणीति के फैंस को इस पर यकीन ना हो, लेकिन सामने आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति अब शादी कर मुंबई से दिल्ली जाने वाली हैं.
मेहंदी-हल्दी और संगीत का प्रोग्राम ?
बता दें, यह हाई-प्रोफाइल शादी दो से तीन दिन में ही निपट जाएगी और वहीं, 23 सितंबर से कपल की मेहंदी, हल्दी और संगीत के प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे. वहीं, कुछ दिनों बाद परिणीति और राघव की फैमिली राजस्थान के शाही होटल द ओबरॉय उदयविलास पहुंच जाएंगे.
कहां और कब होगी कपल की शादी?
बता दें, परिणीति और राघव की शादी आगामी 23 से 24 सितंबर को होगी, जिससे साफ हो गया है कि परिणीति और राघव की वेडिंग फेस्टिविटिज दो से तीन दिन तक चलने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, कपल की शादी राजस्थान के शाही होटल द ओबरॉय उदयविलास में होने जा रही है, लेकिन शादी को लेकर आ रहीं इन अपडेट्स पर अभी कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
गेस्ट और वेडिंग रिसेप्शन
गौरतलब है कि परिणीति और राघव की शादी में राजनीति, खेल और मनोरंजन से जुड़ीं बड़ी-बड़ी हस्ती दस्तक देने वाली हैं. इसके लिए सभी गेस्ट उदयपुर पहुंचेंगे. वहीं, प्रियंका चोपड़ा अपनी ससुराल अमेरिका से पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को लेकर इंडिया पहुंचेंगी. इधर, चोपड़ा परिवार शादी की तैयारियों में जुट चुका है.
कहा जा रहा है कि यह शादी हाई-सिक्योरिटी के बीच होगी और यहां मोबाइल फोन ले जाना अलाउड नहीं होगा. शादी के बाद अगर रिसेप्शन की बात करें तो यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र गुरुग्राम के एक शाही होटल में होने जा रहा है.