हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी होने जा रही है. परिणीति चोपड़ा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी करने जा रही हैं. 23 से 24 सितंबर के बीच परिणीति-राघव की शादी की सभी रस्में होने जा रही हैं. वहीं, दोनों परिवारों में शादी की तैयारियों जोरों पर चल रही है और अब सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच खबर आई है कि प्रियंका चोपड़ा छोटी बहन परिणीति की शादी के लिए ससुराल अमेरिका से मायके भारत आने वाली हैं.
बता दें, उदयपुर में होने जा रही इस हाई-प्रोफाइल शादी की तैयारिया चालू हैं और इसमें राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस और खेल से रिलेटेड कई हस्तियां दस्तक देने जा रही हैं. वहीं, परिणीति के फैंस की नजर उनकी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा पर टिकी हुई हैं. शादी में जब 3 दिन ही बचे हैं और अभी तक प्रियंका चोपड़ा भारत नहीं पहुंची हैं ऐसे में फैंस को इंतजार है कि वह कजिन की शादी में कब आएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से परिणीति की शादी में दिन के दिन आएंगी. यानि प्रियंका चोपड़ा आगामी 23 सितंबर को यहां पहुंचेंगी और परिणीति की सभी वेडिंग फेस्टिविटिज में नजर आएंगी. प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को संग लेकर आएंगी और वहीं निक जोनस अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा कर इस शादी में दस्तक देने जा रहे हैं.