ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding : शाही बोट पर बारात लेकर जाएंगे परिणीति के होने वाले दूल्हे राजा राघव चड्ढा, बारातियों की ऐसे होगी खातिरदारी - परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बारात

Ragneeti Wedding : परिणीति चोपड़ा को लेने आप नेता राघव चड्ढा शाही बोट पर बारात लेकर जाएंगे. वहीं, सभी बारातियों के लिए लड़की वालों ने खास इंतजाम किया है.

Ragneeti Wedding
शाही बोट पर बारात लेकर जाएंगे परिणीति चोपड़ा के राघव चड्ढा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 1:45 PM IST

हैदराबाद : झीलों के शहर उदयपुर (राजस्थान) में एक बार हाई-प्रोफाइल वेडिंग होने जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिए राजस्थान की शाही किलों को ही चुनते हैं. यहां प्रिंयका चोपड़ा- निक जोनस, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स शाही अंदाज में शादी रचा चुके हैं. अब खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा यहां शादी करने जा रहे हैं. परिणीति और राघव की शादी आगामी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होने जा रही है. वहीं, 23 सितंबर को वेडिंग फेस्टिविटज शुरू हो जाएंगी.

Ragneeti Wedding
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग कार्ड

परिणिती और राघव की शादी के लिए दोनों साइड के गेस्ट आज 22 सितंबर को उदयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, मेहमानों का आना भी जारी है. इस हाई-प्रोफाइल कपल की शादी हाई सिक्योरिटी के बीच होने जा रही है और यहां मेहमानों के लिए कुछ रूल्स भी तय किए गए हैं, जो कि फॉलो करना जरूरी है.

अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी इसलिए भी खास होने जा रही है, क्योंकि राघव रॉय बोट्स पर बारात लेकर यहां पहुंचेंगे. लीला पैलेस पिचोला झील और आरावली हिल्स से घिरा है. यहां, बनी झील में रॉयल बोट्स के जरिए राघव अपनी होने वाली दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा को लेने पहुंचेंगे.

शादी के वारयल कार्ड के मुताबिक, बारात शाही थीम पर दोपहर 1 बजे लीला पैलेस के लिए रवाना होगी. बता दें, होटल के कमरों को आठ कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका एक दिन का किराया 47 हजार से 10 लाख रुपये तक है. महाराज, रॉयल, ड्य्प्लेक्स एंड लग्जरी इनमें से सबसे मंहगा रूम है. ग्रैंड हैरिटेज लेक व्यू और ग्रैंड हैरिटेज गार्डन व्यू का किराया सबसे कम है.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding: हाई सिक्योरिटी में होगी परिणीति-राघव की शादी, 100 पर्सनल गार्ड्स से घिरा होगा कपल

हैदराबाद : झीलों के शहर उदयपुर (राजस्थान) में एक बार हाई-प्रोफाइल वेडिंग होने जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिए राजस्थान की शाही किलों को ही चुनते हैं. यहां प्रिंयका चोपड़ा- निक जोनस, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स शाही अंदाज में शादी रचा चुके हैं. अब खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा यहां शादी करने जा रहे हैं. परिणीति और राघव की शादी आगामी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होने जा रही है. वहीं, 23 सितंबर को वेडिंग फेस्टिविटज शुरू हो जाएंगी.

Ragneeti Wedding
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग कार्ड

परिणिती और राघव की शादी के लिए दोनों साइड के गेस्ट आज 22 सितंबर को उदयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, मेहमानों का आना भी जारी है. इस हाई-प्रोफाइल कपल की शादी हाई सिक्योरिटी के बीच होने जा रही है और यहां मेहमानों के लिए कुछ रूल्स भी तय किए गए हैं, जो कि फॉलो करना जरूरी है.

अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी इसलिए भी खास होने जा रही है, क्योंकि राघव रॉय बोट्स पर बारात लेकर यहां पहुंचेंगे. लीला पैलेस पिचोला झील और आरावली हिल्स से घिरा है. यहां, बनी झील में रॉयल बोट्स के जरिए राघव अपनी होने वाली दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा को लेने पहुंचेंगे.

शादी के वारयल कार्ड के मुताबिक, बारात शाही थीम पर दोपहर 1 बजे लीला पैलेस के लिए रवाना होगी. बता दें, होटल के कमरों को आठ कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका एक दिन का किराया 47 हजार से 10 लाख रुपये तक है. महाराज, रॉयल, ड्य्प्लेक्स एंड लग्जरी इनमें से सबसे मंहगा रूम है. ग्रैंड हैरिटेज लेक व्यू और ग्रैंड हैरिटेज गार्डन व्यू का किराया सबसे कम है.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding: हाई सिक्योरिटी में होगी परिणीति-राघव की शादी, 100 पर्सनल गार्ड्स से घिरा होगा कपल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.