नई दिल्ली : देश की राजनीति में भारी हलचल मची हुई है. इधर मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नौजवान नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा संग चर्चा में हैं. अब इन दो बड़ी खबरों से राजनीति में उथल-पुथल हो गई है. अब और भी बड़ी खबर आ रही है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का गुपचुप रोका हो चुका है.
-
Congratulations to the new Punjabi couple @raghav_chadha and @ParineetiChopra on their ROKKA. Best wishes pic.twitter.com/iwpxvFGZq5
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to the new Punjabi couple @raghav_chadha and @ParineetiChopra on their ROKKA. Best wishes pic.twitter.com/iwpxvFGZq5
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) March 23, 2023Congratulations to the new Punjabi couple @raghav_chadha and @ParineetiChopra on their ROKKA. Best wishes pic.twitter.com/iwpxvFGZq5
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) March 23, 2023
बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर बीजेपी समर्थक समीत ठक्कर ने एक ट्वीट जारी कर कैप्शन में लिखा है, 'पंजाबी कपल को रोका के लिए शुभकामनाएं'. साथ ही समीत ने अपने प्रोफाइल में लिखा है कि उन्हें पीएम मोदी भी ट्विटर पर उसे फॉलो करते हैं. बता दें, समीत बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं और ट्विटर पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
समीत ने जो वीडियो शेयर किया है, वो वहीं वीडियो है, जिसमें राघव और परिणीति मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे. समीत के मुताबिक कपल का रोका यहीं हुआ है. समीत ने अपने इस ट्वीट में कपल के रोका की बधाई भी दी है.
बता दें, मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट होने के अगले दिन 23 मार्च को कपल बांद्रा में लंच डेट पर देखा गया था. इधर, 24 मार्च यानि आज जब संसद के बाहर राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा पर सवाल किया गया तो उन्होंने शर्माते हुए कहा कि राजनीति पर सवाल कीजिए, परिणीति पर नहीं.
शादी के सवाल पर राघव ने पत्रकारों से यह भी कहा कि वह इस पर अपडेट देंगे और सस्पेंस नहीं रखेंगे. राघव के इस जवाब से एक बात तो तय हो गई है कि उनके घर परिणीति ही दुल्हन बनकर पहुंचेंगी.
ये भी पढे़ं : Raghav Chadha : 'राजनीति पर सवाल करिए...परिणीति पर नहीं', AAP नेता राघव चड्ढा ने शर्माते हुए दिया जवाब