मुंबई: परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली में सगाई की. इंगेजमेंट में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत बड़े-बड़े राजनेता भी पहुंचे थे. सगाई के बाद कपल अपनी शादी के लिए ग्रैंड वेडिंग वेन्यू की तलाश में हैं. हाल ही में दोनों को राजस्थान के किशनगढ़ में स्पॉट किया गया.
'जबरिया जोड़ी' की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को कुछ दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में देखा गया था. वहीं अब कपल हाई सिक्यूरिटी के बीच किशनगढ़ पहुंचे हैं. तस्वीरों में परिणीति व्हाइट कलर का कुर्ता और प्लाजो पैंट पहने नजर आ रही हैं. पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. वहीं दूसरी ओर, राघव चड्ढा ने भी व्हाइट कुर्ता और मैचिंग पैंट पहना था. ऑल व्हाइट लुक में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सूत्रों के अनुसार, परिणीति बीते शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे उदयपुर पहुंची और लीला पैलेस में ठहरी हुई थीं. इस दौरान उनके फैमिली के सदस्य उदयविलास होटल में ठहरे. एक्ट्रेस ने पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना से भी मिली और उदयपुर के टूरिस्ट प्लेस और होटलों के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपनी ग्रैंड वेडिंग उदयपुर या फिर जयपुर में कर सकती हैं.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ राजस्थान में शादी की थी. उन्होंने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधी. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जैसे सेलिब्रिटी कपल्स ने भी अपनी ग्रैंड शादी के लिए राजस्थान को चुना था.
यह भी पढ़ें: Ragneeti: सगाई से पहले परिणीति ने AAP नेता के सामने रखी कई शर्तें, देखें 'इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट' का ये Video