मुंबई: राजनीतिक जगत का गलियारा हो या फिल्म इंडस्ट्री की सड़कें हर जगह जोर शोरों के साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा की सगाई की खबर जोर पकड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों 13 मई को दिल्ली में सगाई करेंगे. इस बीच सगाई से पहले एक्ट्रेस के घर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमे उनका घर लाइट्स से सजा हुआ नजर आ रहे है. ऐसे में फैंस दोनों की सगाई की खबर को लेकर और भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि परिणीति और राघव पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट हुए हैं. जानकारी के अनुसार सगाई से दो दिन पहले ही दोनों दिल्ली पहुंच चुके हैं. सगाई समारोह के लिए परिणीति के घर का खूबसूरत डेकोरेशन किया गया है और घर को लाइट्स से सजा दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें परिणीति के घर के बाहरी हिस्से की झलक दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राघव-परिणीति की सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी, जिसमें करीब 150 मेहमान शामिल होंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि परिणीति और राघव हाल ही में आईपीएल का मजा लेते कैमरे में कैद हुए थे. दोनों पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच देखने साथ में पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर दोनों के साथ की स्टेडियम से कई तस्वीरें और क्लिप तेजी से वायरल हुई थीं.
यह भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Engagement : लो आ गई सगाई की डेट, 13 मई को एक-दूजे को रिंग पहनाएंगे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा