ETV Bharat / entertainment

Pradeep Sarkar : नेशनल अवार्ड विनर और 'परिणीता' डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, अजय देवगन समेत इन सितारों ने जताया शोक - प्रदीप सरकार

Pradeep Sarkar : बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. वह बीमार थे. फिल्म परिणीता और मर्दानी डायरेक्ट कर चुके प्रदीप सरकार के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.

Pradeep Sarkar
डायरेक्टर प्रदीप सरकार नेशनल अवार्ड
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 10:13 AM IST

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और नेशनल अवार्ड विजेता डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है वह डायलेसिस पर थे और उनका पोटेशियम लेवल बहुत ज्यादा गिर चुका था. ऐसे में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने जवाब दे दिया. प्रदीप सरकार ने 'परिणीता' जैसी कई दमदार फिल्मों का निर्देशन किया था. इधर डायरेक्टर के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सितारे डायरेक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

सितारों ने जताया शोक

अजय देवगन

अजय देवगन ने डायरेक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, प्रदीप सरकार के निधन की खबर को डाइजेस्ट नहीं कर पा रहा हूं, परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, RIP दादा'.

  • The news of Pradeep Sarkar’s demise, ‘Dada’ to some of us is still hard to digest.
    My deepest condolences 💐. My prayers are with the departed and his family. RIP Dada 🙏

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनोज वाजपेयी ने लिखा है, ओह, यह बहुत की चौंकाने वाली खबर है, RIP दादा'.

मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी प्रदीप सरकार के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, आरआईपी दादा.

प्रदीप सरकार की फिल्में

प्रदीप सरकार ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 'परिणीता' के साथ-साथ कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों येपर गौर करें तो उन्होंने एकलव्य द रॉयल गार्ड, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी, लफंगे, परिंदे और हेलीकॉप्टर ईला जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. दिग्गज डायरेक्टर ने कई शानदार वेबसीरीज भी बनाई थी, जिसमें चिकन मसाला, कोल्ड लस्सी, अरेंज्ड मैरिज और फोरबिडन लव शामिल थी. डायरेक्टर की आखिरी वेब सीरीज 'दुरंगा' थी, जो काफी चर्चित रही थी.

ये भी पढे़ं : Sushmita Sen Returns : हार्ट अटैक से उबरकर काम पर लौटीं सुष्मिता सेन, इस फिल्म पर शूरू किया काम

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और नेशनल अवार्ड विजेता डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है वह डायलेसिस पर थे और उनका पोटेशियम लेवल बहुत ज्यादा गिर चुका था. ऐसे में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने जवाब दे दिया. प्रदीप सरकार ने 'परिणीता' जैसी कई दमदार फिल्मों का निर्देशन किया था. इधर डायरेक्टर के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सितारे डायरेक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

सितारों ने जताया शोक

अजय देवगन

अजय देवगन ने डायरेक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, प्रदीप सरकार के निधन की खबर को डाइजेस्ट नहीं कर पा रहा हूं, परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, RIP दादा'.

  • The news of Pradeep Sarkar’s demise, ‘Dada’ to some of us is still hard to digest.
    My deepest condolences 💐. My prayers are with the departed and his family. RIP Dada 🙏

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनोज वाजपेयी ने लिखा है, ओह, यह बहुत की चौंकाने वाली खबर है, RIP दादा'.

मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी प्रदीप सरकार के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, आरआईपी दादा.

प्रदीप सरकार की फिल्में

प्रदीप सरकार ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 'परिणीता' के साथ-साथ कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों येपर गौर करें तो उन्होंने एकलव्य द रॉयल गार्ड, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी, लफंगे, परिंदे और हेलीकॉप्टर ईला जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. दिग्गज डायरेक्टर ने कई शानदार वेबसीरीज भी बनाई थी, जिसमें चिकन मसाला, कोल्ड लस्सी, अरेंज्ड मैरिज और फोरबिडन लव शामिल थी. डायरेक्टर की आखिरी वेब सीरीज 'दुरंगा' थी, जो काफी चर्चित रही थी.

ये भी पढे़ं : Sushmita Sen Returns : हार्ट अटैक से उबरकर काम पर लौटीं सुष्मिता सेन, इस फिल्म पर शूरू किया काम

Last Updated : Mar 24, 2023, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.