ETV Bharat / entertainment

'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश रावल ने दिया ये बड़ा अपडेट, जानें क्या बोले बाबू भाई? - परेश रावल हेरा फेरी 3 अपडेट

Paresh Rawal On Welcome 3 and Hera Pheri 3 : फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल ने मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म वेलकम-3 और हेरा फेरी-3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. यहां जानिए एक्टर ने क्या?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Nov 12, 2023, 1:14 PM IST

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल ने अपनी मोस्ट अवेटेड लोकप्रिय अपकमिंग फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एक्टर ने फिल्म में वापसी को लेकर बताया कि वह फिल्म्स की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाले हैं. एक्टर ने बताया कि वह शूटिंग को लेकर रोमांचित हैं और जल्द ही दोनों फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त की शूटिंग शुरू करेंगे.

बता दें कि 68 वर्षीय एक्टर परेश रावल ने कहा कि प्रशंसक-पसंदीदा फ्रेंचाइजी के लिए एक नया हिस्सा बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, जिसे राजकुमार हिरानी ने अपनी 'मुन्ना भाई' सीरीज के साथ निभाया है. उन्होंने कहा कि हम दिसंबर में 'वेलकम 3' की शूटिंग शुरू करेंगे और इसे अगले साल रिलीज करेंगे. 'हेरा फेरी 3' भी जल्द ही आने वाली है. उन्होंने कहा कि 'किसी फ्रेंचाइजी फिल्म में अगर कहानी अच्छी नहीं है तो वह जल्दी खत्म हो जाती है और ऐसा ही हुआ 'हंगामा 2' के साथ. 'हंगामा' एक अच्छी फ्रेंचाइजी थी, लेकिन पार्ट दो ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

रावल ने बताया कि प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित पहली हेरा फेरी फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी और इसमें सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी थे. तीसरा भाग 'वेलकम टू द जंगल' है, जो कि अहमद खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा. रावल की लेटेस्ट रिलीज 'शास्त्री विरुद्ध', जो कि एक सात वर्षीय लड़के की कहानी है जो भावनाओं के जाल में फंस गया है और अपने माता-पिता और दादा-दादी के बीच उलझा हुआ है.

सिनेमा के दिग्गज ने कहा कि 'मैंने ऐसा कभी नहीं सुना है किसी फिल्म के संदर्भ में पहले भी इस तरह का विषय सामने आया हो और मुझे यह विचार पसंद आया. Viacom18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी. नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित भी अहम रोल में हैं.

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल ने अपनी मोस्ट अवेटेड लोकप्रिय अपकमिंग फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एक्टर ने फिल्म में वापसी को लेकर बताया कि वह फिल्म्स की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाले हैं. एक्टर ने बताया कि वह शूटिंग को लेकर रोमांचित हैं और जल्द ही दोनों फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त की शूटिंग शुरू करेंगे.

बता दें कि 68 वर्षीय एक्टर परेश रावल ने कहा कि प्रशंसक-पसंदीदा फ्रेंचाइजी के लिए एक नया हिस्सा बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, जिसे राजकुमार हिरानी ने अपनी 'मुन्ना भाई' सीरीज के साथ निभाया है. उन्होंने कहा कि हम दिसंबर में 'वेलकम 3' की शूटिंग शुरू करेंगे और इसे अगले साल रिलीज करेंगे. 'हेरा फेरी 3' भी जल्द ही आने वाली है. उन्होंने कहा कि 'किसी फ्रेंचाइजी फिल्म में अगर कहानी अच्छी नहीं है तो वह जल्दी खत्म हो जाती है और ऐसा ही हुआ 'हंगामा 2' के साथ. 'हंगामा' एक अच्छी फ्रेंचाइजी थी, लेकिन पार्ट दो ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

रावल ने बताया कि प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित पहली हेरा फेरी फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी और इसमें सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी थे. तीसरा भाग 'वेलकम टू द जंगल' है, जो कि अहमद खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा. रावल की लेटेस्ट रिलीज 'शास्त्री विरुद्ध', जो कि एक सात वर्षीय लड़के की कहानी है जो भावनाओं के जाल में फंस गया है और अपने माता-पिता और दादा-दादी के बीच उलझा हुआ है.

सिनेमा के दिग्गज ने कहा कि 'मैंने ऐसा कभी नहीं सुना है किसी फिल्म के संदर्भ में पहले भी इस तरह का विषय सामने आया हो और मुझे यह विचार पसंद आया. Viacom18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी. नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित भी अहम रोल में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.