लॉस एंजिलेस : भारत में आज (13 मार्च) सुबह 5:30 बजे देखा गया 95वें ऑस्कर अवार्ड्स 2023 समारोह का समापन हो चुका है. भारत की झोली में इस बार दो ऑस्कर गिरे, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. इस बार भी कई कलाकार अपने काम के चलते ऑस्कर घर ले गए तो किसी को सिर्फ निराशा हाथ लगी, लेकिन ऑस्कर में हारने वालों को खाली हाथ नहीं लौटाया गया है. बल्कि इस बार जिन कलाकारों को नॉमिनेशन मिलने के बाद भी जीत हासिल नहीं हुई, उनके लिए ऑस्कर्स से अलग एक निजी ऑर्गेनाइजेशन ने बड़ा तगड़ा गिफ्ट प्लान किया हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर में हारकर घर जाने वाले नॉमिनेट्ड कलाकारों को 1 लाख 26 हजार डॉलर यानि 1 करोड़ रुपये का गिफ्ट बैग दिया गया है. इस गिफ्ट का नाम है 'एवरीवन विन्स', जो हर साल ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलने वाले कलाकारों को तोहफे के रूप में दिया जाता है. इसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ही शामिल हैं.
मीडिया की मानें तो लॉस एंजिलेस बेस्ड कंपनी Distinctive Assets ने यह गिफ्ट बैग बाटें हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यह मार्केटिंग कंपनी ऑस्कर्स ऑर्गेनाइजेशन से प्रमाणित नहीं है और यह साल 2002 से इसी तरह ऑस्कर में हारने वाले को बेशकीमती गिफ्ट देती आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के गिफ्ट बैग में जापन मिल्क ब्रैड, इटली की ट्रिप, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट और ऑस्ट्रेलिया में एक घर जैसे सुनहरे गिफ्ट शामिल हैं. इस बैग में कुल 60 गिफ्ट हैं. बताया जा रहा है कि ऑस्कर में नॉमिनेट हुए इन कलाकारों को इटली के आईसलैंड में तीन रात ठहरने का पैकेज मिला है, जिस पर प्रति व्यक्ति तकरीबन 7.3 लाख रुपये का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें : RRR Team Celebration : RRR फैमिली में ऑस्कर की जीत का जश्न, राम चरण ने फैंस को कहा शुक्रिया, Pics