मुंबई : हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर ने आखिरकार वह करिश्मा कर ही दिखाया, जो उससे उम्मीद की जा रही थी. ओपेनहाइमर ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में छा गई है. फिल्म ओपेनहाइमर ने भारत में भी पहले ही दिन कमाई का बड़ा झंडा गाड़ दिया है. फिल्म ओपेनहाइमर ने अपने पहले ही दिन यानि ओपनिंग डे पर भारत में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है.
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का जादू एक बार फिर भारतीय दर्शकों पर चला है. फिल्म किलियन मर्फ़ी और रॉबर्ट डाउनी ने अपनी अदायगी से एक बार फिर लोगों का दिल जीता है. फिल्म ने देश और दुनिया में पहले दिन कितनी कमाई की है और फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल कितना कलेक्शन किया है. साथ ही जानेंगे ओपेनहाइमर के साथ रिलीज हुई फिल्म बार्बी का भारत में ओपनिंग डे पर क्या हाल रहा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ओपेनहाइमर की ओपनिंग डे की कमाई
ओपेनहाइमर ने पहले ही दिन 13 से 13.50 करोड़ रुपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं और वहीं बार्बी की पहले दिन की कमाई महज 5 करोड़ रुपये बतई जा रही है. ओपेनहाइमर ने अपनी पहले ही दिन की कमाई से बता दिया है कि वो भारत और दुनियाभर में कई कीर्तिमान रचने की ओर है. अब फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन में जा चुकी है.
ग्रेटा गेरविग ने फिल्म बार्बी को 14.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में तैयार किया है. वहीं, ओपेनहाइमर 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर में बनी फिल्म है. देश और दुनियाभर में दोनों ही फिल्मों के एक साथ रिलीज होने का क्रेज लोगों के बीच था. वहीं, पहले ही दिन ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है. नॉर्थ अमेरिका में ओपेनहाइमर ने बड़ा बिजनेस किया है. वहीं ओपेनहाइमर अपने ओपनिंग वीकेंड पर 150 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर सकती है.