ETV Bharat / entertainment

मूसेवाला ही नहीं...इन हस्तियों की भी की जा चुकी है गोली मारकर हत्या - celebrities shot dead

यह पहली बार नहीं है जब किसी पंजाबी सिंगर की इस तरह गोली मारकर हत्या की गई हो, बल्कि कई सेलेब्रिटीज हैं जिन्हें पहले भी इस तरह से गोली मारी जा चुकी है. आज हम इनके बारे में विस्तार से बात करेंगे.....

सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला
author img

By

Published : May 31, 2022, 7:18 PM IST

मुंबईः पंजाबी सिंगर (सिद्धू मूसेवाला) की गोली मार कर की गई हत्या से देश के साथ ही विदेशों में भी मातम पसर गया. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है. पहले भी कई ऐसी हस्तियां हैं जिनको इस तरह से गोली मारकर उनकी सांसे छिन ली गई. आज हम यहां इन सितारों के बारे में विस्तार से बात करेंगे...

सिद्धू मूसेवाला: देश विदेशों में पंजाब का नाम रौशन करन वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे. सिद्धू मूसेवाला के देहांत के साथ देश में ही नहीं विदेशों में भी उनके प्रशंसक दुखी हैं. मूसेवाला सिर्फ 28 साल के थे, इसके बावजूद कम उम्र में ही उन्होंने देश-विदेश में नेम फेम बना लिया था. उनकी मौत पर तमाम फिल्मी सितारों ने दुख जताया है.

सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला

म्युजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर हुए सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. सिद्धू का जन्म पंजाब के जिला मानसा के गांव मूसा में 11 जून 1993 में हुआ था. उनका कद 185 सेमी और वजन 85 किलो था. फेमस सिद्धू गांव में ही रहना पसंद करते थे.

अमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला

अमर सिंह चमकीला: अमर सिंह चमकीला का जन्म 21 जुलाई 1961 को लुधियाना के नजदीक गांव दुग्गरी में हुआ था. अमर सिंह एक फेमस पंजाबी सिंगर, गीतकार और म्यूजिशियन थे. उन्हें 'पंजाब के एल्विस के तौर पर भी जाना जाता था.' गायक की 27 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी. आज भी पंजाबी चमकीला के गीतों को बहुत पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की अंतिम विदाई: इन तस्वीरों में रह गया मशहूर सिंगर का रौबदार स्वैग

बता दें कि चमकीला की इच्छा इलैक्ट्रीशियन बनने की थी, जो कि पूरी नहीं हुई और उन्हें लुधियाना के एक कपड़ा मिल में काम मिल गया. संगीत की कुदरती योग्यता के साथ उन्होंने हारमोनीयम और ढोलक बजाना सिखा. पंजाबी संगीतकार सुरिन्दर शिन्दा ने बताया कि 1978 में चमकीला पहली बार साइकिल पर उन के पास आए थे.

पंजाब के फेमस सिंगर 8 मार्च 1988 को गांव महसमपुर में प्रोग्राम को पहुंचे थे. जब वह लगभग 2 बजे अपनी गाड़ी से बाहर निकल रहे थे तभी चमकीला और अमरजोत दोनों को गिल और समूह के अन्य बदमाशों ने AK 47 मार दी थी.

वरिंदर
वरिंदर
वरिंदर
वरिंदर
वरिन्दर: वरिन्दर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जाना -पहचाना नाम बन गए थे. 80 के दशक में पंजाबी फिल्मों के सबसे फेमस अदाकार भी थे. उन्होंने अपने कॅरियर में 25 फिल्में की और सभी सुपरहिट हुईं. अदाकार के इलावा वरिन्दर एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. हिंदी फिल्मों में उन्होंने 'खेल मुकद्दर का' और 'दो चेहरे' बनाई थी. यह दोनों फिल्में हिट साबित हुईं. सिद्धू की हत्या ने धर्मेंद्र के चचेरे भाई वरिन्दर के मर्डर की यादें ताजा कर दी.

यह भी पढ़ें- पति के लिए दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फैंस ने कहा- अमेजिंग

आगे बता दें कि धर्मेंद्र का चचेरा भाई वरिन्दर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना -पहचाना नाम था. हालांकि, वह जैसे -जैसे सफल होता गया, उसके दुश्मनों की लिस्ट भी लम्बी होती गई. 6 दिसंबर 1988 को फिल्म की सेट पर वरिन्दर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मरहूम अदाकार अपनी मौत के समय सिर्फ 40 साल के थे. वरिन्दर को गोली किसने मारी, इस का आज तक खुलासा नहीं हो सका है.

दिलशाद अख्तर: दिलशाद अख्तर पंजाब के कोटकपूरा के एक छोटे से गांव के रहने वाले थे. दुख की बात है कि 1995 में एक बैठक के दौरान एक शराबी डीएसपी ने उन्हें हंसराज हंस के गीत 'नाची जो हमारे के साथ' गाने के लिए कहा, पर दिलशाद ने उसे ठुकरा दिया. क्योंकि यह गीत किसी और गायक का था. इंकार से नाराज डीएसपी ने बॉडीगार्ड से बंदूक छीन ली और गायक को गोली मार दी. दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई.

दिलशाद अख्तर
दिलशाद अख्तर
दिलशाद अख्तर
दिलशाद अख्तर

मुंबईः पंजाबी सिंगर (सिद्धू मूसेवाला) की गोली मार कर की गई हत्या से देश के साथ ही विदेशों में भी मातम पसर गया. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है. पहले भी कई ऐसी हस्तियां हैं जिनको इस तरह से गोली मारकर उनकी सांसे छिन ली गई. आज हम यहां इन सितारों के बारे में विस्तार से बात करेंगे...

सिद्धू मूसेवाला: देश विदेशों में पंजाब का नाम रौशन करन वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे. सिद्धू मूसेवाला के देहांत के साथ देश में ही नहीं विदेशों में भी उनके प्रशंसक दुखी हैं. मूसेवाला सिर्फ 28 साल के थे, इसके बावजूद कम उम्र में ही उन्होंने देश-विदेश में नेम फेम बना लिया था. उनकी मौत पर तमाम फिल्मी सितारों ने दुख जताया है.

सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला

म्युजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर हुए सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. सिद्धू का जन्म पंजाब के जिला मानसा के गांव मूसा में 11 जून 1993 में हुआ था. उनका कद 185 सेमी और वजन 85 किलो था. फेमस सिद्धू गांव में ही रहना पसंद करते थे.

अमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला

अमर सिंह चमकीला: अमर सिंह चमकीला का जन्म 21 जुलाई 1961 को लुधियाना के नजदीक गांव दुग्गरी में हुआ था. अमर सिंह एक फेमस पंजाबी सिंगर, गीतकार और म्यूजिशियन थे. उन्हें 'पंजाब के एल्विस के तौर पर भी जाना जाता था.' गायक की 27 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी. आज भी पंजाबी चमकीला के गीतों को बहुत पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की अंतिम विदाई: इन तस्वीरों में रह गया मशहूर सिंगर का रौबदार स्वैग

बता दें कि चमकीला की इच्छा इलैक्ट्रीशियन बनने की थी, जो कि पूरी नहीं हुई और उन्हें लुधियाना के एक कपड़ा मिल में काम मिल गया. संगीत की कुदरती योग्यता के साथ उन्होंने हारमोनीयम और ढोलक बजाना सिखा. पंजाबी संगीतकार सुरिन्दर शिन्दा ने बताया कि 1978 में चमकीला पहली बार साइकिल पर उन के पास आए थे.

पंजाब के फेमस सिंगर 8 मार्च 1988 को गांव महसमपुर में प्रोग्राम को पहुंचे थे. जब वह लगभग 2 बजे अपनी गाड़ी से बाहर निकल रहे थे तभी चमकीला और अमरजोत दोनों को गिल और समूह के अन्य बदमाशों ने AK 47 मार दी थी.

वरिंदर
वरिंदर
वरिंदर
वरिंदर
वरिन्दर: वरिन्दर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जाना -पहचाना नाम बन गए थे. 80 के दशक में पंजाबी फिल्मों के सबसे फेमस अदाकार भी थे. उन्होंने अपने कॅरियर में 25 फिल्में की और सभी सुपरहिट हुईं. अदाकार के इलावा वरिन्दर एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. हिंदी फिल्मों में उन्होंने 'खेल मुकद्दर का' और 'दो चेहरे' बनाई थी. यह दोनों फिल्में हिट साबित हुईं. सिद्धू की हत्या ने धर्मेंद्र के चचेरे भाई वरिन्दर के मर्डर की यादें ताजा कर दी.

यह भी पढ़ें- पति के लिए दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फैंस ने कहा- अमेजिंग

आगे बता दें कि धर्मेंद्र का चचेरा भाई वरिन्दर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना -पहचाना नाम था. हालांकि, वह जैसे -जैसे सफल होता गया, उसके दुश्मनों की लिस्ट भी लम्बी होती गई. 6 दिसंबर 1988 को फिल्म की सेट पर वरिन्दर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मरहूम अदाकार अपनी मौत के समय सिर्फ 40 साल के थे. वरिन्दर को गोली किसने मारी, इस का आज तक खुलासा नहीं हो सका है.

दिलशाद अख्तर: दिलशाद अख्तर पंजाब के कोटकपूरा के एक छोटे से गांव के रहने वाले थे. दुख की बात है कि 1995 में एक बैठक के दौरान एक शराबी डीएसपी ने उन्हें हंसराज हंस के गीत 'नाची जो हमारे के साथ' गाने के लिए कहा, पर दिलशाद ने उसे ठुकरा दिया. क्योंकि यह गीत किसी और गायक का था. इंकार से नाराज डीएसपी ने बॉडीगार्ड से बंदूक छीन ली और गायक को गोली मार दी. दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई.

दिलशाद अख्तर
दिलशाद अख्तर
दिलशाद अख्तर
दिलशाद अख्तर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.