मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई 4 अगस्त को अपने अंतिम सफर पर है. नितिन देसाई बीती 2 अगस्त को अपने स्टूडियो में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि उन्होंने फांसी लगाकर खुद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. विधायक (कजरात) महेश बाल्दी ने बताया था कि आर्थिक मंदी के चलते आए तनाव की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. आर्ट डायरेक्टर की निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सन्न पड़ गया था और उनको मौत पर शोक जता इसे शॉकिंग बता रहा था. अब नितिन देसाई अपनी जिंदगी के आखिरी सफर पर हैं. आज 4 अगस्त को वह पंचतत्व में विलिन हो जाएंगे.
वहीं, नितिन देसाई के पार्थिव शरीर को उनके द्वारा बनाए गए स्टूडियो में रखा गया है. यहां, एक्टर आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे हैं. गौरतलब है कि आमिर खान स्टारर फिल्म 'लगान' का सेट नितिन देसाई ने ही तैयार किया था और फिल्म लगान को आशुतोष ने डायरेक्ट किया था. फिल्म लगान हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुकी है.
वहीं, नितिन देसाई का परिवार उनके निधन पर फफक-फफक कर रो रहा है और रिश्तेदार को भी आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. नितिन देसाई एक शानदार आर्ट डायरेक्टर थे. वह अपने काम से पूरे बॉलीवुड में मशहूर थे. आखिरी दौर में वह भारी कर्ज में डूबते चले गए और इस कारण तनाव ज्यादा बढ़ने की वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया.