मुंबई: बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली ने अपने भाई जतिन तंबोली के निधन के बाद मानसिक तनाव और भावनात्मक दर्द वाले समय को याद किया और बताया कि वह निराशाजनक दौर से उबरने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह भविष्य में किस तरह की भूमिकाएं करने को तैयार हैं. निक्की ने अपने दर्द को साझा करते हुए बताया कि 'बिग बॉस' से बाहर होने के बाद से मुझे बहुत सारे प्रस्ताव मिले, लेकिन मैं सही निर्णय लेने की मानसिक स्थिति में नहीं थी. किसी प्रियजन को खोने के दर्द से निपटना बेहद दर्दभरा रहा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने बताया कि 'मैं खो गई थी और अपने भाई को याद करते हुए सकारात्मक रहना मुश्किल था... मैं पूरी तरह से निराशा के दौर से गुजर रही थी, यहां तक कि जब मैं हजारों लोगों के सामने मुस्कुराती थी, तब भी मैं अंदर ही अंदर मर रही थी. निक्की ने 'बिग बॉस 14', 'खतरों के खिलाड़ी 11', 'द खतरा खतरा शो' जैसे रियलिटी शो में भाग लिया है. इसके साथ ही वह ड्रामा शो 'सिर्फ तुम' में भी नजर आई थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कहा, समय बीतता है लेकिन यादें जो वह पीछे छोड़ गए हैं, हमेशा मेरी आंखों के सामने घूमती रहती हैं. यहां तक कि मैंने कुछ रिजेक्शन भी झेले और कुछ म्यूजिक वीडियो को भी ना कहा...मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ, वह किसी कारण से हुआ और शायद मेरे लिए कुछ और बेहतर होने वाला है. इस बीच निक्की ने बताया की वह किस तरह की भूमिकाओं को करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने आगे बताया कि मुझे लगता है कि मुझमें नई चुनौतियों को स्वीकार करने का आत्मविश्वास है और अब समय आ गया है कि मैं कड़ी टक्कर दूं. मैं उस तरह की भूमिकाएं करना पसंद करूंगी, जिसमें बहुत अधिक एक्शन हो. इसके साथ ही मुझे बायोपिक में काम करने की इच्छा है. मैं स्क्रिप्ट देख रही हूं और अपने विकल्प खुले रखी हूं, लेकिन मुझे कुछ ऐसा चाहिए जिससे मैं जुड़ सकूं और खुद को ऐसा करते हुए देख सकूं. (एजेंसी)