ETV Bharat / entertainment

इस OTT प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की शादी की फुटेज, जानें कब होगी स्ट्रीम - वरुण तेज लावण्या त्रिपाठी की शादी की फुटेज बिकी

Varun Tej and Lavanya Tripathi's Wedding Film : इस पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने साउथ स्टार कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की हाल ही में हुई शादी के फुटेज करोड़ों रुपये खरीद ली है.

Varun Tej and Lavanya Tripathi
रुण तेज और लावण्या त्रिपाठी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 1:30 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो स्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने हाल ही में रील लाइफ से उतरकर रियल लाइफ में एक-दूजे को अपना हमसफर चुन लिया है. इस साउथ स्टार कपल ने बीती 1 नवंबर को इटली के खूबसूरत शहर टस्कनी मेगास्टार फैमिली के बीच शादी रचाई. वहीं, बीती 5 नवंबर को वरुण-लावण्या का वेडिंग रिसेप्शन हुआ,जिसमें कई साउथ स्टार्स देखे गए. वरुण और लावण्या की एक हाई प्रोफाइल शादी थी. अब कहा जा रहा है कि कपल ने अपनी शादी का वीडियो नेटफ्लिक्स को करोड़ों में बेच दिया और अब बहुत जल्द कपल के फैंस उनकी शादी का वीडियो नेटफ्लिक्स पर देखेंगे. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी डील ?

कितने करोड़ में बिकी शादी की फुटेज?

गौरतलब है कि कई स्टार कपल अपनी शादी की वीडियो के राइट्स बेचने की होड़ में लगे हुए हैं. इस कड़ी में कई स्टार्स मोटी कीमत में अपनी शादी की वीडियो के बेच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वरुण तेज और लावण्या ने नेटफ्लिक्स को अपनी शादी की वीडियो 8 करोड़ रुपये में सेल की है, लेकिन अभी इस का बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह वीडियो स्ट्रीम कब होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी शादी की वीडियो के राइट्स भी बेचे थे. नयनतारा और विग्नेश शिवान ने 9 जून 2022 को शादी रचाई थी, जिसमें जवान की पूरी टीम शाहरुख खान, डायरेक्टर एटली और विलेन विजय सेतुपति नजर आए थे.

वरुण-लावण्या की शादी के गेस्ट

बता दें, वरुण और लावण्या की शादी 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे हुई थी. उसी दिन रात को कपल का वेडिंग रिसेप्शन हुआ था. इस शादी में फैमिली मेंबर को मिलाकर तकरीबन 125 गेस्ट ने शिरकत की थी, जिसमें आरआरआर स्टार राम चरण, मेगास्टार चिरंजीवी, पावर स्टार पवन कल्याण, पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की पूरी फैमिली शामिल हुई थी. बता दें, वरुण तेज रिश्ते में चिरंजीवी और पवन कल्याण के बड़े भाई और एक्टर नागा बाबू के बेटे हैं. वहीं, राम चरण, वरुण तेज और अल्लू अर्जुन आपस में कजिन हैं.

ये भी पढे़ं : वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी से आई मेगास्टार परिवार की परफेक्ट फैमिली फोटो, आपको कैसी लगी ?

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो स्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने हाल ही में रील लाइफ से उतरकर रियल लाइफ में एक-दूजे को अपना हमसफर चुन लिया है. इस साउथ स्टार कपल ने बीती 1 नवंबर को इटली के खूबसूरत शहर टस्कनी मेगास्टार फैमिली के बीच शादी रचाई. वहीं, बीती 5 नवंबर को वरुण-लावण्या का वेडिंग रिसेप्शन हुआ,जिसमें कई साउथ स्टार्स देखे गए. वरुण और लावण्या की एक हाई प्रोफाइल शादी थी. अब कहा जा रहा है कि कपल ने अपनी शादी का वीडियो नेटफ्लिक्स को करोड़ों में बेच दिया और अब बहुत जल्द कपल के फैंस उनकी शादी का वीडियो नेटफ्लिक्स पर देखेंगे. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी डील ?

कितने करोड़ में बिकी शादी की फुटेज?

गौरतलब है कि कई स्टार कपल अपनी शादी की वीडियो के राइट्स बेचने की होड़ में लगे हुए हैं. इस कड़ी में कई स्टार्स मोटी कीमत में अपनी शादी की वीडियो के बेच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वरुण तेज और लावण्या ने नेटफ्लिक्स को अपनी शादी की वीडियो 8 करोड़ रुपये में सेल की है, लेकिन अभी इस का बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह वीडियो स्ट्रीम कब होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी शादी की वीडियो के राइट्स भी बेचे थे. नयनतारा और विग्नेश शिवान ने 9 जून 2022 को शादी रचाई थी, जिसमें जवान की पूरी टीम शाहरुख खान, डायरेक्टर एटली और विलेन विजय सेतुपति नजर आए थे.

वरुण-लावण्या की शादी के गेस्ट

बता दें, वरुण और लावण्या की शादी 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे हुई थी. उसी दिन रात को कपल का वेडिंग रिसेप्शन हुआ था. इस शादी में फैमिली मेंबर को मिलाकर तकरीबन 125 गेस्ट ने शिरकत की थी, जिसमें आरआरआर स्टार राम चरण, मेगास्टार चिरंजीवी, पावर स्टार पवन कल्याण, पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की पूरी फैमिली शामिल हुई थी. बता दें, वरुण तेज रिश्ते में चिरंजीवी और पवन कल्याण के बड़े भाई और एक्टर नागा बाबू के बेटे हैं. वहीं, राम चरण, वरुण तेज और अल्लू अर्जुन आपस में कजिन हैं.

ये भी पढे़ं : वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी से आई मेगास्टार परिवार की परफेक्ट फैमिली फोटो, आपको कैसी लगी ?
Last Updated : Nov 7, 2023, 1:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.