हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor second Death Anniversary) की आज (30 अप्रैल) दूसरी पुण्यतिथि है. एक्टर का 30 अप्रैल 2020 में इलाज के दौरान निधन हो गया था. ऋषि का अमेरिका में इलाज चल रहा था. जब ऋषि के निधन की खबर देश में पहुंची थी, तो फैंस के बीच आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. एक बार को किसी को भी यकीन नहीं हुआ था कि ऋषि कपूर इतनी जल्दी अलविदा कह जाएंगे. इधर, ऋषि कपूर के निधन से पूरा परिवार गम में डूब गया था. ऐसे में ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने खुद को कैसे संभाला होगा, यह उनके दिल को ही पता होगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब ऋषि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि पर नीतू कपूर पति को याद कर भावुक हो गई हैं. वह एक शो के दौरान ऋषि को याद करते हुए रोती हुई नजर आई हैं. इस बाबत दिग्गज अभिनेत्री ने एक पोस्ट किया है और अपने उदास मन से कुछ गमगीन कर देने वाली बात लिखी हैं.
नीतू ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'आज दो साल हो गए हैं ऋषि जी को हमें छोड़े हुए... 45 साल के साथी को खोना मुश्किल और दर्दनाक था, उस समय मेरे दिल को ठीक करने का एक ही तरीका था कि मैं खुद को मानसिक रूप से व्यस्त रखूं.. मूवी और टेलीविजन ने मुझे संभाला, ऋषि जी आपको हमेशा याद किया जाएगा, आप सबके दिलों में हमेशा रहेंगे'.
बता दें, साल 1980 में ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने शादी कर घर बसा लिया था. शादी करने से पहले ऋषि और नीतू सिंह रिलेशनशिप में रहे थे और यह एक लव मैरिज थी. इस शादी से कपल को दो बच्चे रिद्धिमा और रणबीर कपूर हुए.
बता दें, बीती 14 अप्रैल को नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की शादी उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से करवाई. नीतू सिंह ने शादी के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह अपने दूल्हे बने बेटे रणबीर कपूर संग खड़ी थी.
इस तस्वीर को अपने पति ऋषि कपूर को समर्पित कर नीतू कपूर ने लिखा था, 'आपका सपना पूरा हुआ कपूर साहब'. बता दें, ऋषि कपूर की बड़ी ख्वाहिश थी कि वह अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी खुद करें, लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था. इस बात का खुलासा डायरेक्टर सतीश कौशिक ने किया था कि ऋषि कपूर बड़े ही धूमधाम से अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें : कर्ज में डूबे पिता राज कपूर को ऋषि कपूर ने बचाया था, इस फिल्म से रातों-रात चमका दी थी किस्मत