मुंबई: 'मस्त में रहने का' में अपनी एक्टिंग के लिए सराहना पा रहीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने सोमवार को फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे के सीन साझा की हैं. नीना ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए अपनी और जैकी श्रॉफ की तस्वीरें पोस्ट की हैं. नीना-जैकी 'मस्त में रहने का' में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे.
तस्वीरों में नीना के अलग-अलग लुक और एक्सप्रेशन देखे जा सकते हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने लिखा, 'मेरे दिल के बेहद करीब ये कहानी, देखना जरूर.' बधाई हो एक्ट्रेस ने जैसे ही तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की, वैसे ही फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत फिल्म.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, 'और हमने इसका भरपूर आनंद लिया. शानदार अभिनय और इतनी सुंदर कहानी.'
एक ह्यूमरस ड्रामा दो एंगल से जीवन में गहराई से उतरता है. एक ऐसा व्यक्ति जो दुनिया में अभी शुरुआत कर रहा है और अपने लिए एक जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, और दूसरा वह जो अपने जीवन के अंत के करीब है.
फिल्म पर अपने विचार साझा करते हुए, नीना गुप्ता ने पहले कहा, 'मुझे एक महिला की इतनी खूबसूरती से गढ़ी गई भूमिका निभाने में खुशी हो रही है, जो जीवन से भरपूर है. हर कोई अपनी यात्रा की बागडोर अपने हाथों में लेकर अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहता है, लेकिन चीजें हमेशा योजना के अनुसार नहीं होती हैं.'
नीना गुप्ता ने फिल्म की ताजा और अनूठी कहानी के बारे में विस्तार से बताती है, 'जब मैंने कहानी सुनी, तो मैं बहुत प्रभावित हुई और इस किरदार को पर्दे पर जिंदा करने की एक प्रबल इच्छा महसूस हुई. इस किरदार की कई बारीकियों ने इसे मेरे लिए एक अद्भुत अभिनय अनुभव बना दिया, और जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना बड़ी बात है. को-स्टार्स और पूरे टीम ने पूरे प्रोजेक्ट को मेरे लिए और भी खास बना दिया.'
विजय मौर्य की निर्देशित 'मस्त में रहने का' में अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. इसमें अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार और फैसल मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 8 दिसंबर से भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर हिंदी में और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब में स्ट्रीम हो गया है.