हैदराबाद: नयनतारा और विग्नेश शिवन अक्सर खास मौके पर अपने बच्चों, उयिर और उलाग के साथ अपने पारिवारिक पलों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं. बीते सोमवार को कपल ने केरल के कोच्चि में अपने बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. तस्वीरें सामने आते ही फैंस के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए.
नयनतारा और विग्नेश ने 25 दिसंबर देर रात को अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपलोड की. तस्वीरों की इस सीरीज में छोटे परिवार को रेड ड्रेस कोड में देखा गया. इन तस्वीरों में नयनतारा की मां ओमाना को भी देखा गया. इन तस्वीरों को साझा करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, 'प्यार और प्रार्थना में विश्वास करने वाले सभी लोगों को मेरी क्रिसमस. ईश्वर और उन सभी शक्तिशाली अभिव्यक्तियों पर विश्वास करें जो आपको जिंदा रहने की वजह हैं.'
नयनतारा, विग्नेश शिवन और उनके बेटे उइर और उलाग लाल रंग के मैचिंग आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. नयनतारा की मां भी बेटी-दामाद और नाती के साथ ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में नयनयारा को अपने मां और बच्चों पर प्यार बरसाते देखा जा सकता है.
नयनतारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पाइपलाइन में 'मन्नंगट्टी सिंस 1960' और 'टेस्ट' है. वहीं, विग्नेश शिवन अपनी आगामी फिल्म 'लव इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, कृति शेट्टी और एसजे सूर्या मुख्य भूमिकाओं में हैं, उनके साथ योगी बाबू को-स्टार के तौर नजर आएंगे.