ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin: कौन है ये मिस्ट्री मैन, कब-कहां हुई मुलाकात?, नवाजुद्दीन की Ex वाइफ ने बताया सबकुछ, बोलीं- काश... - आलिया मिस्ट्री मैन

Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ने हाल ही में एक विदेशी मिस्ट्रीमैन संग अपनी एक क्लोज तस्वीर शेयर की थी. अब एक्टर की पूर्व पत्नी ने बता दिया है कि यह मिस्ट्री मैन कौन हैं और उनकी लाइफ में क्या मायने रखता है.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 1:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शानदार कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रील लाइफ भले ही हिट लेकिन उनकी रियल लाइफ परेशानियों से भरी पड़ी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया की लड़ाई तो पूरी दुनिया ने देख ली है. हाल ही में आलिया ने एक मिस्ट्री मैन संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद नवाज के फैंस ने आलिया को 'बदचलन' बोलते कहा था कि इसके खातिर नवाजुद्दीन को धोखा दे रही हो. वहीं, नवाज के फैंस के अंदर इस मिस्ट्री मैन को जानने की इच्छा बहुत बलबती हो गई. अब आलिया ने खुद बता दिया है कि यह मिस्ट्री मैन कौन है और उनकी इससे कब मुलाकात हुई और उनकी लाइफ में यह कितना मायने रखता है.

मिस्ट्री मैन के बारे में क्या बोलीं आलिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में आलिया ने अपने इस मिस्ट्री मैन को लेकर खुलासा किया है. आलिया ने बताया कि कैसे इस मिस्ट्री मैन ने उन्हें दुखों के दिनों में इमोशनल सपोर्ट दिया. आलिया ने कहा, 'वो मेरे लिए हिंदी सीख रहा है और मैं उसके लिए फ्रैंच और इटेलियन, वो भारत आना चाहता है'.

आलिया ने आगे बताया, ' मैं कितनी खुश हूं इस आधार पर कोई मेरे चरित्र को जस्टीफाई नहीं कर सकता, मैंने दो साल पहले ही तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है, मैं बहुत पहले अपने नए साथी से मिली हूं, उसने मेरी शादी-शुदा जिंदगी में कोई दखल नहीं दिया है, लेकिन हम बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं, मैं चाहती हूं नवाज भी अपनी लाइफ को आगे बढ़ाए, हमारे तलाक का केस का जारी है, मैंने 19 साल तक संघर्ष किया, अगर मैं इन चीजों को लेकर कैलकुलेटेड पर्सन होती, तो सोशल मीडिया पर अपने नए रिश्ते के बारे में शेयर नहीं करती...मैं मानसिक रूप से थक चुकी थी, मैं आखिरकार आगे बढ़ गई हूं और मैं एक खुशहाल जगह पर हूं.

कौन है ये मिस्ट्री मैन और कब हुई थी मुलाकात?

इसी इंटरव्यू में आलिया ने अपने मिस्ट्री मैन के बारे में भी बताया है. आलिया ने बताया, 'वह एक इटेलियन है और आईटी सेक्टर में काम करता है, एक साल पहले हम दुबई में एक दोस्त की पार्टी में मिले थे, इसने मुझे अप्रोच किया और फिर हमारी बातें शुरू हुईं, वो बेहद बुद्धिमान, साधारण, सम्मानजक, लविंग और केयरिंग है, उसने मुझे बीते एक साल में खूब इमोशनल सपोर्ट दिया है, उसने मुझे सब भुलाकर लाइफ में आगे बढ़ने के लिए कहा है, काश यह मुझे पहले मिला होता'.

ये भी पढे़ं : Nawazuddin Siddiqui : Ex-वाइफ से विवाद पर नवाजुद्दीन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इन 5 प्वांइट में बता दी पूरी कहानी

मुंबई : बॉलीवुड के शानदार कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रील लाइफ भले ही हिट लेकिन उनकी रियल लाइफ परेशानियों से भरी पड़ी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया की लड़ाई तो पूरी दुनिया ने देख ली है. हाल ही में आलिया ने एक मिस्ट्री मैन संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद नवाज के फैंस ने आलिया को 'बदचलन' बोलते कहा था कि इसके खातिर नवाजुद्दीन को धोखा दे रही हो. वहीं, नवाज के फैंस के अंदर इस मिस्ट्री मैन को जानने की इच्छा बहुत बलबती हो गई. अब आलिया ने खुद बता दिया है कि यह मिस्ट्री मैन कौन है और उनकी इससे कब मुलाकात हुई और उनकी लाइफ में यह कितना मायने रखता है.

मिस्ट्री मैन के बारे में क्या बोलीं आलिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में आलिया ने अपने इस मिस्ट्री मैन को लेकर खुलासा किया है. आलिया ने बताया कि कैसे इस मिस्ट्री मैन ने उन्हें दुखों के दिनों में इमोशनल सपोर्ट दिया. आलिया ने कहा, 'वो मेरे लिए हिंदी सीख रहा है और मैं उसके लिए फ्रैंच और इटेलियन, वो भारत आना चाहता है'.

आलिया ने आगे बताया, ' मैं कितनी खुश हूं इस आधार पर कोई मेरे चरित्र को जस्टीफाई नहीं कर सकता, मैंने दो साल पहले ही तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है, मैं बहुत पहले अपने नए साथी से मिली हूं, उसने मेरी शादी-शुदा जिंदगी में कोई दखल नहीं दिया है, लेकिन हम बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं, मैं चाहती हूं नवाज भी अपनी लाइफ को आगे बढ़ाए, हमारे तलाक का केस का जारी है, मैंने 19 साल तक संघर्ष किया, अगर मैं इन चीजों को लेकर कैलकुलेटेड पर्सन होती, तो सोशल मीडिया पर अपने नए रिश्ते के बारे में शेयर नहीं करती...मैं मानसिक रूप से थक चुकी थी, मैं आखिरकार आगे बढ़ गई हूं और मैं एक खुशहाल जगह पर हूं.

कौन है ये मिस्ट्री मैन और कब हुई थी मुलाकात?

इसी इंटरव्यू में आलिया ने अपने मिस्ट्री मैन के बारे में भी बताया है. आलिया ने बताया, 'वह एक इटेलियन है और आईटी सेक्टर में काम करता है, एक साल पहले हम दुबई में एक दोस्त की पार्टी में मिले थे, इसने मुझे अप्रोच किया और फिर हमारी बातें शुरू हुईं, वो बेहद बुद्धिमान, साधारण, सम्मानजक, लविंग और केयरिंग है, उसने मुझे बीते एक साल में खूब इमोशनल सपोर्ट दिया है, उसने मुझे सब भुलाकर लाइफ में आगे बढ़ने के लिए कहा है, काश यह मुझे पहले मिला होता'.

ये भी पढे़ं : Nawazuddin Siddiqui : Ex-वाइफ से विवाद पर नवाजुद्दीन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इन 5 प्वांइट में बता दी पूरी कहानी
Last Updated : Jun 8, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.