मुंबई: 'खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' खेल ही तो हमें दिखाता है कि मन की जीते जीत है और मन के हारे हार. आज जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती है. हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं 'चक दे इंडिया,' 'भाग मिल्खा भाग' जैसी खेल पर बेस्ड बनी फिल्मों पर जो हमें सिखाती हैं कि हार को कैसे हराया जाता है और जीत को कैसे जीता जाता है.
1. लगान 2001: आशुतोष गोवारिकर की निर्देशन में बनी फिल्म लगान के आमीर ख़ान सहनिर्माता और एक्टर थे. साथ में ग्रेसी सींह, रचेल शॅली और पॉल ब्लॅकथॉर्न ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाए थे. फ़िल्म में रानी विक्टोरिया के ब्रिटानी राज की एक सूखा पीड़ित गांव के किसानों पर कठोर ब्रीटानी लगान की कहानी है. जब किसान लगान कम करने की मांग करते हैं, तब ब्रिटानी अफसर एक प्रस्ताव देतें है कि अगर क्रिकेट के खेल में उनको गांव वालों ने ने परजित कर दिया तो लगान माफ. इस फ़िल्म को कई देसी और विदेशी पुरस्कार भी मिले हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2. चक दे इंडिया 2007: हॉकी के बैकग्राउंड पर बनी यश चोपड़ा की फिल्म में शाहरुख़ खान ने रोमांटिक छवि से हटकर एक ऐसे हाकी कोच की भूमिका निभाई है जिसका एकमात्र लक्ष्य अपनी टीम को विश्व कप जिताना है. फिल्म में शाहरुख के कैरेक्टर का नाम कबीर सिंह रहता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
3. भाग मिल्खा भाग 2013: फिल्म धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म 2013 की बॉलीवुड हिन्दी फ़िल्म है. इसका निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. अप्रैल 2014 में 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार मिला. इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ कॉरियॉग्राफी के लिए भी पुरस्कृत किया गया. फिल्म में मिल्खा सिंह का रोल फरहान अख्तर ने प्ले किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
4. सुल्तान 2016: सुल्तान फ़िल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफ़र ने तथा निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है. इस फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा हैं. सलमान ने फिल्म में हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. सुल्तान फ़िल्म के संगीत की रचना विशाल-शेखर ने दिए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
5. दंगल 2016: इस फिल्म का निर्माण आमिर खान ने किया है. इसका निर्देशन और लेखन का कार्य नितीश तिवारी ने किया है. इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में आमिर खान, साक्षी तंवर, फ़ातिमा सना शेख, ज़ायरा वसीम, सान्या मल्होत्रा और सुहानी भटनागर हैं. 23 दिसम्बर 2016 को रिलीज फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया और बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न के बाद भारत की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यह भी पढ़ें- T20 मैच में भारत की पाक पर रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत पर बॉलीवुड में जश्न, देखें