हैदराबाद : इजरायल पर फिलिस्तीन हमले में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस हमले का असर भारतीयों पर भी पड़ रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की जान-मानी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा वहां से अपनी जान बचाकर आई हैं. वहीं, अब इस हमले से देशवासियों के लिए बड़ी दुखभरी खबर आ रही है. फिलिस्तीन हमले में नागिन फेम एक्ट्रेस मधुरा नायक के बहन और जीजा के साथ-साथ बच्चे की मौत हो गई है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर आकर यह दिल दहला देने वाली खबर दी है. मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी है. इसमें एक्ट्रेस ने एक वीडियो और तस्वीरे शेयर की हैं.
मधुरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया है, ओडाया, मेरी बहन और उनके हसबैंड की उनके ही बच्चों के सामने फिलिस्तीनी आतंकियों ने बेहरमी से मर्डर कर दिया, मुझे यह दुखद खबर 8 अक्टूबर को मिली, वो मेरी चचेरी बहन थी, जिसकी मुझे हमेशा याद आएगी'.
मधुरा नागिन समेत 'प्यार की ये एक कहानी', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'हमने ली है शपथ' और 'तुम्हारी पाखी' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं. मधुरा ने बताया है कि वहां किसी को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. लोगों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है. बता दें, मधुरा ने अपनी चचेरी बहन, उनके हसबैंड और बच्चों की तस्वीर भी शेयर की हैं.
वहीं, वीडियो में दर्दभरे इमोशन में मधुरा ने कहा है, वह भारत में जन्मी यहूदी हैं और हमारी संख्या देश में सिर्फ 3 हजार है, हमने अपने एक खूबसूरत परिवार को खो दिया, मेरा पूरा खानदान दर्द से गुजर रहा है, हमास के हमले में इजराइल के बूढ़े, बच्चे और महिलाएं सब अपनी जान गंवा रहे हैं.