हैदराबाद : बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस में शुमार हैं. आलिया भट्ट अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब आलिया भट्ट ने 14 सितंबर को एक शानदार वीडियो अपने इंस्टा वॉल पर शेयर किया है. आलिया भट्ट अपने नए वीडियो में पूल में लाल रंग की मोनोकिनी पहने अपने वीक ऑफ का आनंद ले रही हैं. अब आलिया भट्ट का यह रिलेक्सिंग वीडियो उनके फैंस के बीच छा गया है और वो जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं.
आलिया भट्ट ने 14 सितंबर की सुबह यह वीडियो थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर आलिया ने कैप्शन में DND यानि Do not disturb लिखा है. पूल में आलिया भट्ट रिलेक्स करती दिख रही हैं. आलिया के वीडियो पर फैंस तो फैंस सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं.
सेलेब्स समेत फैंस लुटा रहे प्यार
आलिया भट्ट के वीडियो पर फिल्म टू स्टेट्स में उनके को-एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा है, मुझे भी इस शेड्यूल और इस होटल की जरूरत है. वहीं, एक फैन ने लिखा है ' आलिया पानी में आग लग जाएगी. एक और फैन लिखता है, वाटर बेबी. बता दें, थोड़ी ही देर में आलिया भट्ट के इस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच चुकी है. अगले एक घंटे में आलिया के इस वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आने वाले हैं.
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म डार्लिंग्स में विजय वर्मा के साथ दिखीं और बीती 11 अगस्त को आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट स्टोन रिलीज हुई थी, जो कुछ खास नहीं रही. अब आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र 2, बैजू बावरा, इंशाअल्लाह और तख्त शामिल बताई जा रही हैं.