ETV Bharat / entertainment

बैकफुट पर 'आदिपुरुष' के राइटर, हटेंगे विवादित डायलॉग, एक्टर विक्रम मस्ताल बोले-मनोज मुंतशिर का घमंड 'रावण' से भी बड़ा - Manoj Muntashir as Ravana

Film Adipurush Controversy: ''फिल्म आदिपुरुष से विवादित डायलॉग को हटाया जाएगा और नए सिरे से इसे प्रस्तुत किया जाएगा.'' लोगों की भावनाओं को देखते हुए मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. वहीं, फिल्म का विरोध अभी भी लगातार जारी है. इधर, कलर्स टीवी पर हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल ने मनोज मुंतशिर की तुलना रावण से की है.

manoj muntashir tweets Adipurush
हटेंगे आदिपुरुष के विवादित डायलॉग
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 5:45 PM IST

फिल्म आदिपुरुष पर बोले एक्टर विक्रम मस्तान

भोपाल। फिल्म आदिपुरुष के संवादों पर उठे बवाल के बाद मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आदिपुरुष फिल्म में संवाद और डायलॉग चेंज करने का फैसला लिया गया है. अपने ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने लोगों को भावनात्मक तरीके से भी अपनी और जोड़ने की कोशिश. अपने ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने लिखा है कि ''रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना. सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है. आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं.''

...मेरे भाईयों इतना कड़वाहट कैसे: मनोज मुंतशिर ने लिखा, ''उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं. मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे. वहीं, मेरे अपने जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कवितायें पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही मां को अभद्र शब्दों से संबोधित किया. मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहां से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर मां को अपनी मां मानते थे. शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों.''

manoj muntashir tweets Adipurush
मनोज मुंतशिर का सोशल मीडिया पोस्ट

ऐसे तो सनातन हार जाएगा: मनोज मुंतशिर ने लिखा, ''हो सकता है 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाजी क्यों की, मैं जान नहीं पाया. क्या आपने 'जय श्री राम' गीत नहीं सुना, 'शिवोहम' नहीं सुना, 'राम सिया राम' नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं. 'तेरी मिट्टी' और 'देश मेरे' भी तो मैंने ही लिखा है. मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे. हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा. हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे.''

ये पोस्ट क्यों? राइटर मनोज ने आगे लिखा ''क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है. मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे. श्री राम आप सब पर कृपा करें.'' इस ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने कई तरह से भावनात्मक भी लोगों से अपील की है. जिस तरह से फिल्म का विरोध शुरू हुआ है, उसके बाद से ही मनोज मुंतशिर और फिल्म के डायरेक्टर पर लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं और इसे हिंदू विरोधी मानसिकता से भी जोड़ा जा रहा है.

manoj muntashir tweets Adipurush
मनोज मुंतशिर ने शेयर किया पोस्ट

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मनोज मुंतशिर का घमंड रावण से भी बड़ा: इधर कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रामायण धारावाहिक में हनुमान का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा ने भी आदिपुरुष पर आपत्ति जताई है. विक्रम मस्ताल ने फिल्म के संवादों पर अपना विरोध जताते हुए इन्हें बेहद घटिया और निम्न स्तर का करार दिया है. विक्रम ने आदिपुरुष में संवाद लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''उन्होंने अपने घटिया संवादों के जरिए भगवान श्री राम और हनुमान जी का अपमान किया है.'' विक्रम ने कहा कि ''पहले गलती करना और उसके बाद मुंतशिर का यह कहना कि उन्होंने यह जानबूझकर किया, इससे साफ पता चलता है कि मनोज मुंतशिर का घमंड रावण से भी बड़ा हो गया है.''

आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग: विक्रम मस्ताल ने आगे कहा कि ''आदिपुरुष फिल्म के जरिए सनातन धर्म का अपमान करने की साजिश रची गई है और इसके लिए पूरी तरह से फिल्म के लेखक और निर्देशक ओम राऊत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर जिम्मेदार हैं.'' विक्रम मस्ताल ने सवाल किया कि ''जिस तरीके के घटिया संवाद हनुमान जी से बुलवाए गए हैं, उसके बाद क्या हमारी युवा पीढ़ी हमारे भगवानों का सम्मान कर पाएगी.'' विक्रम मस्ताल ने आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग भी की हैं. साथ ही सनातन धर्म के लोगों से इस फिल्म का विरोध करने की अपील भी की. विक्रम ने बताया कि सोमवार को वह अपने गृह क्षेत्र बुधनी में इस फिल्म के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी करने जा रहे हैं. विक्रम ने सवाल किया कि आखिर हिन्दू धर्म के लोग आदिपुरुष पर चुप क्यों हैं. विक्रम मस्ताल ने कलर्स चैनल पर प्रसारित हो चुके सागर आर्ट्स की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया है.

फिल्म आदिपुरुष पर बोले एक्टर विक्रम मस्तान

भोपाल। फिल्म आदिपुरुष के संवादों पर उठे बवाल के बाद मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आदिपुरुष फिल्म में संवाद और डायलॉग चेंज करने का फैसला लिया गया है. अपने ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने लोगों को भावनात्मक तरीके से भी अपनी और जोड़ने की कोशिश. अपने ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने लिखा है कि ''रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना. सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है. आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं.''

...मेरे भाईयों इतना कड़वाहट कैसे: मनोज मुंतशिर ने लिखा, ''उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं. मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे. वहीं, मेरे अपने जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कवितायें पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही मां को अभद्र शब्दों से संबोधित किया. मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहां से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर मां को अपनी मां मानते थे. शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों.''

manoj muntashir tweets Adipurush
मनोज मुंतशिर का सोशल मीडिया पोस्ट

ऐसे तो सनातन हार जाएगा: मनोज मुंतशिर ने लिखा, ''हो सकता है 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाजी क्यों की, मैं जान नहीं पाया. क्या आपने 'जय श्री राम' गीत नहीं सुना, 'शिवोहम' नहीं सुना, 'राम सिया राम' नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं. 'तेरी मिट्टी' और 'देश मेरे' भी तो मैंने ही लिखा है. मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे. हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा. हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे.''

ये पोस्ट क्यों? राइटर मनोज ने आगे लिखा ''क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है. मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे. श्री राम आप सब पर कृपा करें.'' इस ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने कई तरह से भावनात्मक भी लोगों से अपील की है. जिस तरह से फिल्म का विरोध शुरू हुआ है, उसके बाद से ही मनोज मुंतशिर और फिल्म के डायरेक्टर पर लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं और इसे हिंदू विरोधी मानसिकता से भी जोड़ा जा रहा है.

manoj muntashir tweets Adipurush
मनोज मुंतशिर ने शेयर किया पोस्ट

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मनोज मुंतशिर का घमंड रावण से भी बड़ा: इधर कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रामायण धारावाहिक में हनुमान का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा ने भी आदिपुरुष पर आपत्ति जताई है. विक्रम मस्ताल ने फिल्म के संवादों पर अपना विरोध जताते हुए इन्हें बेहद घटिया और निम्न स्तर का करार दिया है. विक्रम ने आदिपुरुष में संवाद लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''उन्होंने अपने घटिया संवादों के जरिए भगवान श्री राम और हनुमान जी का अपमान किया है.'' विक्रम ने कहा कि ''पहले गलती करना और उसके बाद मुंतशिर का यह कहना कि उन्होंने यह जानबूझकर किया, इससे साफ पता चलता है कि मनोज मुंतशिर का घमंड रावण से भी बड़ा हो गया है.''

आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग: विक्रम मस्ताल ने आगे कहा कि ''आदिपुरुष फिल्म के जरिए सनातन धर्म का अपमान करने की साजिश रची गई है और इसके लिए पूरी तरह से फिल्म के लेखक और निर्देशक ओम राऊत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर जिम्मेदार हैं.'' विक्रम मस्ताल ने सवाल किया कि ''जिस तरीके के घटिया संवाद हनुमान जी से बुलवाए गए हैं, उसके बाद क्या हमारी युवा पीढ़ी हमारे भगवानों का सम्मान कर पाएगी.'' विक्रम मस्ताल ने आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग भी की हैं. साथ ही सनातन धर्म के लोगों से इस फिल्म का विरोध करने की अपील भी की. विक्रम ने बताया कि सोमवार को वह अपने गृह क्षेत्र बुधनी में इस फिल्म के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी करने जा रहे हैं. विक्रम ने सवाल किया कि आखिर हिन्दू धर्म के लोग आदिपुरुष पर चुप क्यों हैं. विक्रम मस्ताल ने कलर्स चैनल पर प्रसारित हो चुके सागर आर्ट्स की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया है.

Last Updated : Jun 18, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.