ETV Bharat / entertainment

Moving In With Malaika: मलाइका नहीं थीं 'छैंया छैंया' के लिए पहली पसंद, शिल्पा शेट्टी समेत इन पांच एक्ट्रेसेज ने कह दिया था ना - बॉलीवुड ताजा खबर

निर्देशक-कोरियोग्राफर और मलाइका की प्रिय मित्र फराह खान ने एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मलाइका अरोड़ा छैंया छैंया गाने के लिए पहली पसंद नहीं थीं. उनसे पहले पांच अभिनेत्रियों ने गाने पर परफॉर्म करने से मना कर दिया था. इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का भी नाम शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:43 PM IST

मुंबई: 'छैंया छैंया' एक प्रतिष्ठित गाना बन गया है. इस गाने की धून बजते ही आज भी पांव थिरकने लगते हैं. ऐसे में ए आर रहमान की बीट्स पर शाहरुख खान के साथ थिरकती मलाइका अरोड़ा को भला कौन भूल सकता है. इस गाने के महत्वपूर्ण कलाकार में मणिरत्नम, गुलजार और छायाकार संतोष सिवन थे. इसके अलावा शाहरुख खान, फराह खान और मलाइका अरोड़ा ने इसमें अपना जादू दिखाया था. दिलचस्प बात यह है कि इस गाने के लिए मलाइका पहली पसंद नहीं थीं. उनसे पहले पांच अभिनेत्रियों ने गाने पर परफॉर्म करने से मना कर दिया था.

बता दें कि यह किस्सा कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान ने शेयर किया है. उन्होंने (Moving In With Malaika) बताया कि सभी पांच अभिनेत्रियों - शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शिरोडकर और इनके अलावा दो-तीन अन्य अभिनेत्रियों ने इस गाने पर नृत्य करने से मना कर दिया था. मलाइका के ओटीटी डेब्यू शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के शुरूआती एपिसोड में निर्माता-निर्देशक-कोरियोग्राफर और मलाइका की प्रिय मित्र फराह खान पहुंचेंगी.

दोनों कलाकारों ने पुराने दिनों को याद करते हुए बात की. बातचीत के दौरान गाने के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा 'आप 'छैंया छैंया' गर्ल हैं. लेकिन किस्मत से आपके लिए कुछ पांच हीरोइनों ने ट्रेन में चढ़ने से मना कर दिया था. 'छैय्या छैय्या' को चलती ट्रेन के ऊपर शूट किया गया था. सभी अभिनेत्रियों के पास गाने के लिए हामी नहीं भरने के अपने-अपने कारण थे. फराह ने आगे कहा 'मलाइका कहीं भी राडार पर नहीं थीं, हमने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शिल्पा शिरोडकर और दो-तीन अन्य लोगों से संपर्क किया था. एक को ट्रेन के ऊपर चढ़ जाने का डर था, एक उपलब्ध नहीं थी. इसके बाद मेकअप करने वाले ने कहा था कि मलाइका बहुत अच्छी डांसर हैं.

यह भी पढ़ें- Jubin Nautiyal Accident: रिकवरी ब्रेक पर हैं सिंगर जुबिन नौटियाल, बोले- जल्द मिलते हैं

मुंबई: 'छैंया छैंया' एक प्रतिष्ठित गाना बन गया है. इस गाने की धून बजते ही आज भी पांव थिरकने लगते हैं. ऐसे में ए आर रहमान की बीट्स पर शाहरुख खान के साथ थिरकती मलाइका अरोड़ा को भला कौन भूल सकता है. इस गाने के महत्वपूर्ण कलाकार में मणिरत्नम, गुलजार और छायाकार संतोष सिवन थे. इसके अलावा शाहरुख खान, फराह खान और मलाइका अरोड़ा ने इसमें अपना जादू दिखाया था. दिलचस्प बात यह है कि इस गाने के लिए मलाइका पहली पसंद नहीं थीं. उनसे पहले पांच अभिनेत्रियों ने गाने पर परफॉर्म करने से मना कर दिया था.

बता दें कि यह किस्सा कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान ने शेयर किया है. उन्होंने (Moving In With Malaika) बताया कि सभी पांच अभिनेत्रियों - शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शिरोडकर और इनके अलावा दो-तीन अन्य अभिनेत्रियों ने इस गाने पर नृत्य करने से मना कर दिया था. मलाइका के ओटीटी डेब्यू शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के शुरूआती एपिसोड में निर्माता-निर्देशक-कोरियोग्राफर और मलाइका की प्रिय मित्र फराह खान पहुंचेंगी.

दोनों कलाकारों ने पुराने दिनों को याद करते हुए बात की. बातचीत के दौरान गाने के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा 'आप 'छैंया छैंया' गर्ल हैं. लेकिन किस्मत से आपके लिए कुछ पांच हीरोइनों ने ट्रेन में चढ़ने से मना कर दिया था. 'छैय्या छैय्या' को चलती ट्रेन के ऊपर शूट किया गया था. सभी अभिनेत्रियों के पास गाने के लिए हामी नहीं भरने के अपने-अपने कारण थे. फराह ने आगे कहा 'मलाइका कहीं भी राडार पर नहीं थीं, हमने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शिल्पा शिरोडकर और दो-तीन अन्य लोगों से संपर्क किया था. एक को ट्रेन के ऊपर चढ़ जाने का डर था, एक उपलब्ध नहीं थी. इसके बाद मेकअप करने वाले ने कहा था कि मलाइका बहुत अच्छी डांसर हैं.

यह भी पढ़ें- Jubin Nautiyal Accident: रिकवरी ब्रेक पर हैं सिंगर जुबिन नौटियाल, बोले- जल्द मिलते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.