ETV Bharat / entertainment

Movie date night! : लवबर्ड्स विजय-तमन्ना ने लिया मूवी डेट नाइट का मजा, मास्क लगाकर थिएटर से बाहर निकला कपल, देखें वीडियो - विजय तमन्ना

Movie date night! : 'हम लाख छिपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा', यह गाना तो आपने सुना ही होगा. दरअसल, एक्टर विजय वर्मा और खूबसूरत हसीना तमन्ना भाटिया बीते कुछ दिनों से प्यार का कुछ ऐसा ही लुका-छिपी खेल खेल रहे हैं.

Movie date night
विजय-तमन्ना
author img

By

Published : May 12, 2023, 12:54 PM IST

Updated : May 12, 2023, 1:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की हो रही है. कपल नये साल 2023 के जश्न के बाद से सु्र्खियों में बना हुआ है. कथित कपल को यहां हैप्पी न्यू ईयर जश्न में 'किस' करते हुए कैमरे में कैद होते देखा गया था, तब से आए दिन यह कपल खबरों में आ रहा है. दोनों ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला है, लेकिन कई मौके पर कपल को साथ में देखा गया है. वहीं, विजय... तमन्ना तो तमन्ना... विजय का नाम सुनते ही ब्लश करने लगती हैं. अब यह खूबसूरत कपल एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बीती रात इस जोड़ी को मूवी डेट नाइट पर स्पॉट किया गया है.

कपल ने लिया मूवी डेट नाइट का मजा

दोनों को पीवीआर थिएटर से बाहर आते देखा गया है. कथित कपल कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. विजय ने ब्लैक पैंट पर येलो टीशर्ट और उस पर ब्लू-ब्लैक कलर में हुडी के साथ कैप लगाई हुई है. वहीं, तमन्ना के लुक की बात करें तो तमन्ना ने ऑल ब्लैक लुक पर स्काई ब्लू स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है, कपल ने मास्क लगाया हुआ है और थिएटर के पीछे के रास्ते से बाहर आते दिख रहे हैं.

बता दें, विजय वर्मा इन दिनों अपनी वेब-सीरीज दहाड़ से चर्चा में हैं. यह सीरीज आज 12 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई है. यह सीरीज सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू सीरीज है, जिसमें विजय वर्मा शानदार रोल में नजर आ रहे हैं.

वहीं, तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि सुजॉय घोष की लस्ट स्टोरी-2 में काम करती दिखेंगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में तमन्ना के साथ विजय भी लीड रोल में होंगे. गौरतलब है कि दोनों इस फिल्म के लिए साथ में ऑडीशन की तैयारी की थी. खैर, कपल अपनी इस रिलेशनशिप को कहां तक ले जाता है, फैंस को इसका इंतजार रहेगा. आपको कैसी लगती है विजय-तमन्ना की जोड़ी ?

ये भी पढे़ं : Tamannaah-Vijay : डिनर डेट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया, जोड़ी देख बोला फैन- Genuine Couple

मुंबई : बॉलीवुड में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की हो रही है. कपल नये साल 2023 के जश्न के बाद से सु्र्खियों में बना हुआ है. कथित कपल को यहां हैप्पी न्यू ईयर जश्न में 'किस' करते हुए कैमरे में कैद होते देखा गया था, तब से आए दिन यह कपल खबरों में आ रहा है. दोनों ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला है, लेकिन कई मौके पर कपल को साथ में देखा गया है. वहीं, विजय... तमन्ना तो तमन्ना... विजय का नाम सुनते ही ब्लश करने लगती हैं. अब यह खूबसूरत कपल एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बीती रात इस जोड़ी को मूवी डेट नाइट पर स्पॉट किया गया है.

कपल ने लिया मूवी डेट नाइट का मजा

दोनों को पीवीआर थिएटर से बाहर आते देखा गया है. कथित कपल कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. विजय ने ब्लैक पैंट पर येलो टीशर्ट और उस पर ब्लू-ब्लैक कलर में हुडी के साथ कैप लगाई हुई है. वहीं, तमन्ना के लुक की बात करें तो तमन्ना ने ऑल ब्लैक लुक पर स्काई ब्लू स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है, कपल ने मास्क लगाया हुआ है और थिएटर के पीछे के रास्ते से बाहर आते दिख रहे हैं.

बता दें, विजय वर्मा इन दिनों अपनी वेब-सीरीज दहाड़ से चर्चा में हैं. यह सीरीज आज 12 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई है. यह सीरीज सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू सीरीज है, जिसमें विजय वर्मा शानदार रोल में नजर आ रहे हैं.

वहीं, तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि सुजॉय घोष की लस्ट स्टोरी-2 में काम करती दिखेंगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में तमन्ना के साथ विजय भी लीड रोल में होंगे. गौरतलब है कि दोनों इस फिल्म के लिए साथ में ऑडीशन की तैयारी की थी. खैर, कपल अपनी इस रिलेशनशिप को कहां तक ले जाता है, फैंस को इसका इंतजार रहेगा. आपको कैसी लगती है विजय-तमन्ना की जोड़ी ?

ये भी पढे़ं : Tamannaah-Vijay : डिनर डेट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया, जोड़ी देख बोला फैन- Genuine Couple

Last Updated : May 12, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.