ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'बाप' से मिथुन, सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का First Look आउट, यहां देखें - Mithun Sanjay Dutt Sunny Deol and Jackie Shroff

संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन अब एक साथ बड़े पर्दे पर फिल्म 'बाप' से धमाल करने जा रहे हैं. फिल्म से इन दमदार एक्टर्स का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है.

FIRST LOOK from the movie Baap
FIRST LOOK from the movie Baap
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 12:55 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड अब एक्सपेरिमेंटल सिनेमा की ओर है. भारतीय सिनेमा पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा होने के बाद से हिंदी सिनेमा में हलचल मच गई है और अब इस रेस में आगे बढ़ने के लिए बॉलीवुड स्टार नए-नए दांव खेल रहे हैं. दरअसल, संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन अब एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. इन चारों दमदार स्टार को लेकर एक फिल्म 'बाप' का एलान बहुत पहले हो गया था. अब 80 के दशक के इन दमदार एक्टर्स का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

कैसा है फर्स्ट लुक?

फिल्म 'बाप' को जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा अहमद खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स ने नई फिल्म से सनी, संजय, जैकी और मिथुन का जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, वो काफी दमदार है. मिथुन की बात करें तो वह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैकी और संजय का भी धांसू लुक नजर आ रहा है. वहीं, सनी देओल को देखने के बाद एक्टर की सुपरहिट फिल्म 'जीत' (1996) के लुक की याद दिलाता है. कुल मिलाकर फर्स्ट लुक में 80 के दशक के चारों स्टार दमदार लुक में दिख रहे हैं.

संजय दत्त ने कहा Baap of All Films

फिल्म 'बाप' से संजय दत्त ने भी फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, 'Baap of All Films, शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल'. अब फैंस के बीच इस अनाम फिल्म को लेकर बेचैनी पैदा हो गई है और वो अब बस फिल्म से जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. अभी फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : सिद्धू मूसेवाला के रिलीज हुए नए सॉन्ग 'वार' ने किया धमाका, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यू

हैदराबाद : बॉलीवुड अब एक्सपेरिमेंटल सिनेमा की ओर है. भारतीय सिनेमा पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा होने के बाद से हिंदी सिनेमा में हलचल मच गई है और अब इस रेस में आगे बढ़ने के लिए बॉलीवुड स्टार नए-नए दांव खेल रहे हैं. दरअसल, संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन अब एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. इन चारों दमदार स्टार को लेकर एक फिल्म 'बाप' का एलान बहुत पहले हो गया था. अब 80 के दशक के इन दमदार एक्टर्स का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

कैसा है फर्स्ट लुक?

फिल्म 'बाप' को जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा अहमद खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स ने नई फिल्म से सनी, संजय, जैकी और मिथुन का जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, वो काफी दमदार है. मिथुन की बात करें तो वह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैकी और संजय का भी धांसू लुक नजर आ रहा है. वहीं, सनी देओल को देखने के बाद एक्टर की सुपरहिट फिल्म 'जीत' (1996) के लुक की याद दिलाता है. कुल मिलाकर फर्स्ट लुक में 80 के दशक के चारों स्टार दमदार लुक में दिख रहे हैं.

संजय दत्त ने कहा Baap of All Films

फिल्म 'बाप' से संजय दत्त ने भी फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, 'Baap of All Films, शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल'. अब फैंस के बीच इस अनाम फिल्म को लेकर बेचैनी पैदा हो गई है और वो अब बस फिल्म से जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. अभी फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : सिद्धू मूसेवाला के रिलीज हुए नए सॉन्ग 'वार' ने किया धमाका, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यू

Last Updated : Nov 9, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.