मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी का निधन हो गया. वह काफी समय से उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं. एक्टर की मां ने बीते गुरुवार (6 जुलाई) को अंतिम सांस ली. मशहूर हस्तियों और फैंस ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की लुहै. टॉलीवुड, बॉलीवुड के अभिनेताओं, राजनेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने चक्रवर्ती परिवार के इस बुरे दौर पर दुख व्यक्त किया है. बंगाली रियलिटी शो 'डांस बांग्ला डांस सीजन 12' के उनके को-स्टार ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. इस खबर की पुष्टि मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे ने की है.
बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी मां शांतिरानी चक्रवर्ती को हमेशा के लिए खो दिया. नमोशी चक्रवर्ती ने इस खबर की पुष्टि की है. नमोशी ने अपनी दादी के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, न्यूज सच है. दादी अब हमारे बीच नहीं रहीं.' शांतिरानी के निधन के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
तीन साल पहले 21 अप्रैल, 2020 को मिथुन के पिता बसंतोकुमार चक्रवर्ती का देहांत हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक. उनके पिता का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था. वह 95 वर्ष के थे. इस दुखद खबर की पुष्टि नमाशी चक्रवर्ती ने भी की. नमाशी ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हां, मेरे दादाजी का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था.'