मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अपूर्व सिंह कार्की की निर्देशित यह फिल्म 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. अपनी बिजी शेड्यूल के बीच मनोज ने 'पठान' सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख ने अपने शुरुआती दिनों में अपने पूरे परिवार को खो दिया और फिर अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.
मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शाहरुख खान की पॉपुलरिटी और सक्सेस देखकर खुशी होती है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के दौरान अपनी कठिनाइयों के बारे में भी बताया. मनोज ने साझा किया, 'मुझे बहुत खुशी होती है हमें उस मुकाम पर देख के, जिस तरह की दुनिया उसने खड़ी की अपने लिए, एक व्यक्ति जिसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी. 26 साल के उम्र में उनकी पूरी फैमिली जा चुकी थी. इसके बाद उन्होंने फिर से अपनी दुनिया खड़ी की. अपना परिवार क्रिएट किया, अपने लिए इतना बड़ा नाम, इज्जत बनाया.'
मनोज ने यह भी कहा कि जब वह कठिन समय से गुजर रहे थे तो वह किंग खान के आसपास थे. उन्होंने कहा, 'मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं क्योंकि मैं उनके उन दोस्तों में से एक था, जिन्होंने उन्हें सबसे खराब परिस्थितियों में देखा था. मैं शाहरुख की सफलता से कभी दुखी नहीं हो सकता. उन्होंने यहां तक कहा कि वे अपने शुरुआती दिनों में अक्सर मिलते थे. लेकिन अब, उन्हें मिलने का समय नहीं मिलता है क्योंकि दोनों ने अपने लिए अलग दुनिया बना ली है, लेकिन, उनमें एक-दूसरे के लिए सम्मान जरूर है.'
यह भी पढ़ें: Sahara Tu Mera Song: मनोज बाजपेयी ने 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की दिखाई झलक