मुंबई : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा सोमवार (4 अप्रैल) को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. एक्ट्रेस की कार का शनिवार शाम पनवेल के पास एक्सीडेंट हो गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि घटना शाम करीब 4.45 बजे एक फूड मॉल के पास हुई थी, जब अरोड़ा पुणे से मुंबई लौट रही थीं. उन्होंने बताया था कि एक बस और दो कारों की टक्कर हुई और उनमें से एक ने अरोड़ा की एसयूवी को टक्कर मार दी धी. अभिनेत्री अपने ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ यात्रा कर रही थीं. मलाइका को नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल (Apollo hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
![Malaika Arora](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14924553_1.jpg)
बता दें, राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया था. एमएनएस कार्यकर्ताओं ने बताया था कि वह राज ठाकरे की बैठक के लिए पुणे से मुंबई के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि मलाइका अरोड़ा की कार के चालक ने पनवेल के पास नियंत्रण खो दिया और वाहनों से टकरा गया. इस घटना में मलाइका के सिर में चोटें आई हैं और खून भी बहा है.
![Malaika Arora](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14924553_2.jpg)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के महासचिव जयराज लांडगे (Jayaraj Landage) ने मलाइका अरोड़ा को अपनी कार में नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल पहुंचाया था. इलाज की व्यवस्था करने के बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो गए.
वहीं, डिस्चार्च होने के बाद सामने आईं तस्वीरों में मलाइका के सिर पर पट्टी बंधी हुई हैं. इन तस्वीरों पर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी फिटनेस और कर्वी फिगर के लिए मशहूर हैं.
ये भी पढे़ं : सोनम कपूर ने 4 महीने की प्रेग्नेंसी में कराया शाही फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए खुश