मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और रोहित शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रविवार को मुंबई के राजभवन में पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड की स्क्रीनिंग में शिरकत की. बी-टाउन सेलेब्स ने कार्यक्रम के देश पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की और एपिसोड के लिए आमंत्रित किए जाने पर अपनी भावनाओं को साझा किया.
इस अवसर पर बोलते हुए एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कहा, 'पीएम मोदी आम लोगों की समस्याओं को समझने के लिए समय निकाल रहे हैं. यह आश्चर्यजनक है. वह छोटे शहरों और गांवों में ऐसे लोगों तक पहुंच रहे हैं जो इस तरह के अच्छे काम कर रहे हैं और लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसलिए वह ऐसे लोगों को सभी नागरिकों के सामने ला रहे हैं और उन्हें वैश्विक पहचान मिल रही है जो आश्चर्यजनक है. मुझे यकीन है कि यह बहुत सारे युवाओं को प्रेरित करने वाला है.'
-
Amir khan, Shahid Kapoor, Rohit Shetty, Madhuri Dixit and the list goes on. The tinsel world acknowledges and appreciates the work done by our beloved PM @narendramodi ji and his innovative #MannkiBaat initiative, which has scored a century !#MannkiBaat100Episode… pic.twitter.com/xrhUe0Pp3m
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Amir khan, Shahid Kapoor, Rohit Shetty, Madhuri Dixit and the list goes on. The tinsel world acknowledges and appreciates the work done by our beloved PM @narendramodi ji and his innovative #MannkiBaat initiative, which has scored a century !#MannkiBaat100Episode… pic.twitter.com/xrhUe0Pp3m
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 30, 2023Amir khan, Shahid Kapoor, Rohit Shetty, Madhuri Dixit and the list goes on. The tinsel world acknowledges and appreciates the work done by our beloved PM @narendramodi ji and his innovative #MannkiBaat initiative, which has scored a century !#MannkiBaat100Episode… pic.twitter.com/xrhUe0Pp3m
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 30, 2023
अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा, 'मोदी जी लोगों से जुड़े रहना चाहते थे, मुझे लगता है कि यह एक महान नेता की निशानी है. इतिहास के सभी महान नेता, चाहे वह राजा हो या फिर प्रधानमंत्री, हमेशा लोगों से जुड़े रहे हैं. अपने मन की बात कहने और लोगों की बातें सुनने का, अपनी बात उन तक पहुंचाने का इससे गहरा कोई संबंध नहीं हो सकता. मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा था कि मुझे यहां आमंत्रित किया गया. यहां होना सौभाग्य की बात है.
निर्देशक और निर्माता रोहित शेट्टी ने कहा, 'मुझे प्रेरणा मिली, अगर एक नेता हमें सही रास्ता दिखा सकता है, तो कुछ भी असंभव नहीं है. जब मैं देख रहा था तो मुझे लगा कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा प्रेरणादायक नेता है जिसे लोग सुनते हैं. जिनसे वे प्रेरित हैं, जो बहुत दुर्लभ है.' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की ऐतिहासिक 100वीं एपिसोड में देश को संबोधित किया और कहा कि उनका रेडियो कार्यक्रम करोड़ों भारतीयों के 'मन की बात' और उनकी इमोशन का एक्सप्रेशन है.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ लाइव प्रसारित