मुंबई: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की हालिया मराठी प्रोडक्शन 'पंचक' रिलीज हो चुकी है. ऐसे में धक-धक गर्ल ने अपने और अपने पति श्रीराम नेने के बीच क्रिएटिव प्रोसेस और ऑपरेशन के तौर-तरीकों को दर्शकों के साथ शेयर कर बताया कि वे दोनों साथ में कैसे काम करते हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म के बारे में भी खुलकर बात की. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेसने कहा कि हम दोनों साथ में ब्रेन की तरह काम करते हैं.
एक्ट्रेस ने पति श्रीराम नेने संग फिल्म में काम करने को लेकर बताया कि मेरा काम क्रिएटिव हेड का है और मैं स्क्रिप्ट और कास्टिंग करती हूं. वहीं, राम फिल्म के फाइनेंस को देखते हैं, वर्कफ्लो कैसे होगा और बजट कैसे पूरा किया जाएगा यह भी वही देखते हैं. तो एक फिल्म में हम लेफ्ट ब्रेन और राइट ब्रेन की तरह हैं, हमने अपने-अपने काम बांटे हुए हैं और यह एक बेहतरीन साझेदारी है.
'पंचक' के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा कि यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है, जिसमें दिखाया गया है कि जब पंचक के तहत एक बुजुर्ग की मृत्यु हो जाती है तो परिवार में क्या होता है, पांच नक्षत्र गलत समय और स्थान पर दुर्भाग्य लाने के लिए तैयार होते हैं और इससे भी बदतर, अगले साल परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु हो जाती है. फिल्म इस बात की पड़ताल करती है कि लोग ऐसी चीजों को खत्म करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं और कैसे अंधविश्वास और डर हावी हो जाता है. फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के कोंकण में की गई है और फिल्म का निर्माण सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने पीवीआर के सहयोग से आरएनएम मूविंग पिक्चर्स की अपनी दूसरी फिल्म के रूप में किया है.