ETV Bharat / entertainment

Madhuri Dixit : समर वेकेशन पर पति संग इन्जॉय कर रहीं माधुरी दीक्षित, क्लिक कीं एक-दूजे की तस्वीरें - Husband Sriram Nene

Madhuri Dixit : हिंदी सिनेमा की मोहिनी माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने संग लंदन में समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. देखें माधुरी और नेने की खूबसूरत तस्वीरें.

Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:44 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 3:09 PM IST

मुंबई : इन दिनों कई बॉलीवुड स्टार्स समर वेकेशन पर हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज यानि 22 जून को अपने समर वेकेशन के लिए रवाना हुए हैं. वहीं, अब हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने समर वेकेशन से तस्वीरं शेयर की हैं. माधुरी ने पति श्रीराम नेने संग लंदन से अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माधुरी और नेने की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. माधुरी और श्रीराम दोनों ने ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, माधुरी के फैंस ने उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों के लाइक करना शुरू कर दिया है.

माधुरी और श्रीराम नेने ने इन दोनों तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वेकेशन से सामने आईं तस्वीरों में माधुरी और श्रीराम दोनों एक बोट पर बैठे हैं और एक-दूजे की बारी-बारी से तस्वीर ले रहे हैं. माधुरी ने व्हाइट रंग की चिकनकारी फ्रॉक पहनी हुई है और वहीं, श्रीराम नेने ने ब्लैक पोलो टी-शर्ट पर ब्लू डेनिम पहन रखी है.

माधुरी और नेने ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, हमेशा एक-दूजे के प्यार करने वाली वाइब्स रहती हैं. माधुरी की इन तस्वीरों को 95 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है और कई फैंस कमेंट बॉक्स में प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.

बता दें, माधुरी की इन खूबसूरत तस्वीरों पर उनके ज्यादातर फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. कई ऐसे हैं जिन्हें ऑसम, वाओ और फायर जैसे तड़कते-भड़कते कमेंट्स किए हैं.

माधुरी और नेने के बारे में बता दें साल 1999 में दोनों ने सात फेरे लिए थे. इस शादी से कपल को दो बेटे हैं. श्रीराम नेने लंदन बेस्ड डॉक्टर हैं और माधुरी व बच्चों संग वहीं रहते हैं. वहीं, माधुरी अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. पिछली बार माधुरी को साल 2022 में फिल्म मजा मा और वेब-सीरीज 'द फेम गेम' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Madhuri-Karishma Dance : 26 साल बाद साथ दिखीं माधुरी-करिश्मा ने किया 'बलम पिचकारी' पर जोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचा शोर

मुंबई : इन दिनों कई बॉलीवुड स्टार्स समर वेकेशन पर हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज यानि 22 जून को अपने समर वेकेशन के लिए रवाना हुए हैं. वहीं, अब हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने समर वेकेशन से तस्वीरं शेयर की हैं. माधुरी ने पति श्रीराम नेने संग लंदन से अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माधुरी और नेने की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. माधुरी और श्रीराम दोनों ने ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, माधुरी के फैंस ने उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों के लाइक करना शुरू कर दिया है.

माधुरी और श्रीराम नेने ने इन दोनों तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वेकेशन से सामने आईं तस्वीरों में माधुरी और श्रीराम दोनों एक बोट पर बैठे हैं और एक-दूजे की बारी-बारी से तस्वीर ले रहे हैं. माधुरी ने व्हाइट रंग की चिकनकारी फ्रॉक पहनी हुई है और वहीं, श्रीराम नेने ने ब्लैक पोलो टी-शर्ट पर ब्लू डेनिम पहन रखी है.

माधुरी और नेने ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, हमेशा एक-दूजे के प्यार करने वाली वाइब्स रहती हैं. माधुरी की इन तस्वीरों को 95 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है और कई फैंस कमेंट बॉक्स में प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.

बता दें, माधुरी की इन खूबसूरत तस्वीरों पर उनके ज्यादातर फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. कई ऐसे हैं जिन्हें ऑसम, वाओ और फायर जैसे तड़कते-भड़कते कमेंट्स किए हैं.

माधुरी और नेने के बारे में बता दें साल 1999 में दोनों ने सात फेरे लिए थे. इस शादी से कपल को दो बेटे हैं. श्रीराम नेने लंदन बेस्ड डॉक्टर हैं और माधुरी व बच्चों संग वहीं रहते हैं. वहीं, माधुरी अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. पिछली बार माधुरी को साल 2022 में फिल्म मजा मा और वेब-सीरीज 'द फेम गेम' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Madhuri-Karishma Dance : 26 साल बाद साथ दिखीं माधुरी-करिश्मा ने किया 'बलम पिचकारी' पर जोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचा शोर

Last Updated : Jun 22, 2023, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.