हैदराबाद : सोशल मीडिया पर सनसनी मचा देने वाला वायरल सॉन्ग 'काचा बादाम' का भूत अभी तक लोगों के सिर से उतर ही नहीं रहा है. भुबन बादयाकर का गाना 'कच्चा बादाम' विदेश में भी पॉपुलर हो रहा है लोग इस पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. इधर, बॉलीवुड में भी इस वायरल सॉन्ग पर थिरकने की जैसे होड़ लही गई है.हाल ही में इस वायरल सॉन्ग "काचा बादाम" पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी जमकर ठुमके लगाए. माधुरी को थिरकता देख रितेश देशमुख भी खुद को रोक नहीं सके। दोनों ने जमकर इस गाने पर डांस किया।
माधुरी दीक्षित ने रितेश देशमुख के साथ काचा बादाम पर डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में माधुरी ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है. वहीं, रितेश ने ब्लैक कलर का सूट पहन रखा है. माधुरी और रितेश वायरल सॉन्ग 'काचा बादाम' पर डांस की ताल से ताल मिलाते दिख रहे हैं. आखिर में माधुरी रितेश देशमुख की ओर ठुमका लगाती हैं और वो लड़खड़ा जाते हैं, जिसके बाद माधुरी जोर से हंसती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
माधुरी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘ ये बहुत मजेदार था, है ना रितेश देशमुख? बहुत-बहुत शुक्रिया मुझे ज्वॉइन करने के लिए रितेश? कमेंट में रितेश लिखा है, ‘यह वाकई मजेदार था, हमेशा मेरे लिए सौभाग्य की बात रहेगी '.
माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने ओटीटी सीरीज 'द गेम ऑफ फेम' से डेब्यू किया है. इस सीरीज में माधुरी ने एक सफल अभिनेत्री का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी बताती है कि एक सुपरस्टार को लाइफ में क्या-क्या तकलीफें झेलनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें : रणबीर कपूर ने बता दिया, कब करेंगे आलिया भट्ट से शादी, ये है वेडिंग प्लान