हैदराबाद : सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर लाइका प्रोडक्शन ने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है. रजनीकांत अपनी 170वीं फिल्म 'जय भीम' के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ बनाएंगे, जिसका टाइटल अस्थायी रूप से 'थलाइवर 170' है. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' की शूटिंग में व्यस्त है. 'जेलर' उनकी 169वीं फिल्म है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मेकर्स ने अपने चेयरमैन सुबास करण के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट के साथ यह बड़ी घोषणा की है. इस नोट में लिखा है, 'लाइका प्रोडक्शंस सुपरस्टार रजनीकांत की थलाइवर 170 फिल्म की घोषणा करते हुए हमें खुशी और सम्मानित महसूस हो कर रहा है. इस फिल्म को टीजे ज्ञानवेल निर्देशित करेंगे. इसमें रॉकस्टार अनिरुद्ध का म्यूजिक होगा. फिल्म जल्द ही जीकेएम तमिल कुमारन के नेतृत्व में शुरू होगी और 2024 में रिलीज होगी.'
थलाइवर 170 के बारे में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलाइवर 170 एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. टीजे ज्ञानवेल अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जय भीम' जैसी सोशल मैसेज के साथ एक दमदार फिल्म देने की प्लानिंग कर रहे हैं.
रजनीकांत का वर्क फ्रंट
रजनीकांत फिलहाल नेल्सन दिलीप कुमार की 'जेलर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में जैसलमेर में एक लंबा शेड्यूल पूरा किया है. शूटिंग इस समय आखिरी चरण में है. रजनीकांत मौजूदा समय में चेन्नई में एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार प्रतिद्वदी की भूमिका निभा रहे हैं.
इस फिल्म में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल फिल्म में स्पेशल रोल में नजर आएंगे. बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा सुपरस्टार अपनी बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लाल सलाम' का भी हिस्सा हैं. वह फिल्म में कैमियो रोल प्ले कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Tamil Superstar Dhanush: तमिल सुपरस्टार धनुष ने माता-पिता को चेन्नई में आलीशान घर किया गिफ्ट