मुंबई : स्टार किड्स में सबसे फेमस और स्टाइलिश सुहाना खान के लिए आज 22 मई का दिन बेहद स्पेशल है. इस खास दिन सुहाना अपना बर्थडे मनाती हैं. 22 मई 2023 को सुहाना खान 23 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उन्हें फैंस और फ्रेंड्स से खूब प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं सुहाना खान के लिए उनका बर्थडे और भी खास तब हो गया, जब उनके स्टार पिता शाहरुख खान ने उन्हें सोशल मीडिया पर आकर बधाई दी. जी हां, शाहरुख खान ने अपनी प्रिसेंस सुहाना खान के लिए सोशल मीडिया पर आकर उनका बर्थडे पोस्ट फैंस के बीच शेयर किया है.
-
Today is the day to get your Happy On….and forever. Love you baby. pic.twitter.com/a0fZh3XcyX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today is the day to get your Happy On….and forever. Love you baby. pic.twitter.com/a0fZh3XcyX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2023Today is the day to get your Happy On….and forever. Love you baby. pic.twitter.com/a0fZh3XcyX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2023
इस पोस्ट में शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्केटिंग करती दिख रही हैं. इस वीडियो में सुहाना खान की प्यारी झलक उनके फैंस को देखने को मिल रही है. बेटी के नाम इस बर्थडे पोस्ट को शेयर कर शाहरुख खान ने लिखा है, आज वो दिन है जब खुशियों ने दस्तक दी और हमेशा से बरकरार है, लव यू बेबी'.
अब शाहरुख खान के इस पोस्ट पर उनके फैंस सुहाना खान को जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं और पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, सुहाना खान ने भी पापा शाहरुख खान के इस विश पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.
सुहाना खान ने पापा शाहरुख के पोस्ट पर एक नहीं बल्कि दो बार रिएक्ट किया है. पहले रिएक्शन में सुहाना खान ने हेहेहेहे..(HeHehe) लिखा है और दूसरे रिएक्शन में सुहाना खान ने 'लव यू द मोस्ट' लिखा है.
इधर, शाहरुख खान के फैंस की इस पोस्ट पर लाइक की झड़ी लग गई है. शाहरुख के साढ़ें चार लाख से ज्यादा फैंस ने इस पोस्ट को लाइक कर दिया है.
ये भी पढे़ं : Suhana Khan के बर्थडे सेलिब्रेशन का फोटो वायरल, ब्लैक ड्रेस में खूब जंच रहीं 'किंग खान' की लाडली