हैदराबाद : बी-टाउन और देश में उस वक्त हलचल मच गई जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर और कारोबारी ललित कुमार मोदी ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी थी वह बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. इस ट्वीट के साथ ललित मोदी ने सबूत के तौर पर एक्ट्रेस संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की थीं. ललित के इस ट्वीट के बाद यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई. सोशल मीडिया पर ललित और सुष्मिता को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई और कई यूजर्स ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर तक कह डाला. हालांकि सुष्मिता सेन ट्रोलर्स का इसका करारा जवाब दे चुकी हैं. अब इस पूरे मामले पर ललित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है और एक लंबा सा नोट लिखकर ट्रोल करने वालों पर अपनी भड़ास निकाली है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ललित मोदी ने कुछ तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा है, 'मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों हो रहा है, मुझे जाहिर तौर पर चार गलत तरीके से टैग किया जा रहा है, मुझे लगता है कि, हम अभी भी मध्य युग में जी रहे हैं, क्या दो लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं और अगर केमिस्ट्री सही है और समय सही है, तो चमत्कार भी हो सकता है, मेरी सलाह है, जियो और दूसरों को भी जीने दो, सही खबर लिखें, #donaldtrump स्टाइल #Fakenews की तरह नहीं'.
ललित मोदी ने आगे खुलासा करते हुए लिखा है, 'उनकी पत्नी मीनल मोदी उनकी मां की दोस्त नहीं थीं, बल्कि उनकी दोस्त थीं, ललित ने कहा, 'मीनल मेरी 12 साल तक दोस्त थीं, ना कि मेरी मां की. आनंद लें जब कोई समृद्ध हो या अपने देश के लिए अच्छा करता है, मैं अपना सिर आप सभी से ऊंचा रखता हूं, हालांकि, आप मुझे 'भगोड़ा' कहते हैं... मुझे बताओ कि किस अदालत ने मुझे कभी दोषी ठहराया है, मैं आपको बता दूं, कोई नहीं… शर्म आती है नकली मीडिया पर'.
उन्होंने आगे कहा जो मैंने देश के लिए किया है वो काबिले तारीफ है, मैंने अपने बर्थडे वाले दिन 29 नवंबर 2005 को BCCI जॉइन किया था, उस वक्त इनके बैंक अकाउंट में 40 करोड़ रुपए थे, जब मुझे बैन किया गया था उस वक्त उनके अकाउंट में 47 हजार 680 करोड़ रुपए थे.
क्या कभी किसी ने हेल्प की? नहीं. उन्हें पता भी नहीं था कि कहां से शुरुआत करनी है. फेक मीडिया आपके ऊपर शर्म आती है. अब आपको वो एक हीरो की तरह नजर आते हैं, थोड़ी ईमानदारी से काम करिए, हर कोई जानता है कि भारत के 12-15 शहरों में कारोबार करना कितना मुश्किल है, हर कोई जानता है कि मैंने यह सब अकेले किया था, BCCI में किसी ने कुछ भी नहीं किया, वो सारे तो 500 डॉलर और TA, DA लेने आए थे, आप और किसे जानते हैं, जिसने मेरे जैसा खेल आईपीएल बनाया हो और उसका मजा लेने के लिए देश को एकजुट होने में मदद की हो'.
ये भी पढ़ें : 20 साल बाद मुक्कमल हुआ प्यार, बेन एफ्लेक-जेनिफर लोपेज ने रचाई शादी