ETV Bharat / entertainment

KWK7: सुहागरात के लिए कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट को दिया धांसू आइडिया!, करण जौहर की छूटी हंसी - Koffee with karan 7

कॉफी विद करण -7: कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट को सुहागरात के बारे में बहुत अच्छा आइडिया पेश किया है. करण जौहर के शो के 10वें एपिसोड का प्रोमो देखें.

Etv Bharatकैटरीना कैफ
Etv Bharatकैटरीना कैफ
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 12:17 PM IST

हैदराबाद : करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 के 10वें एपिसोड की झलक सामने आ गई है. शो में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर पहुंचे हैं. ये तीनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' से चर्चा में हैं. शो के प्रोमों में करण जौहर के साथ कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर ने जमकर मस्ती की.

करण जौहर ने कैटरीना कैफ से पहला सवाल किया कि आलिया भट्ट ने शादी के बाद अपनी सुहागरात के बारे में बताते हुए कहा था कि उस वक्त थकान होती इतनी होती है इसके बारे में कहां कुछ हो पाता है. करण के इस सवाल पर कैटरीना कैफ ने कहा कि सुहागरात की जगह सुहागदिन भी हो सकता है.

इसके बाद शों में सभी अलग-अलग रिएक्शन देते हैं और वहीं करण जौहर यह कहते दिखाई द रहे हैं कि मुझे यह पसंद है और उनकी हंसी छूट जाती है. वहीं, करण जौहर ने शो में तीन पीली चीजों के नाम पूछे, जिसके जवाब में ईशान खट्टर यूरिन का भी नाम लिया और सब शॉक्ड हो गए.

इतना ही नहीं करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी सवाल किया. इस पर सिंद्धांत ने कहा, 'ईशान मेरे साथ रहकर सिंगल रह गया है'. इसके अलावा शो में खूब मस्ती और मजाक सुनने और देखने को मिला है.

कैटरीना कैफ की बात करें तो उन्होंंने शो बीते साल 9 दिसंबर 2021 को एक्टर विक्की कौशल संग शादी रचाई थी. शादी के बाद से कैटरीना कैफ फिर से अपने फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ गई हैं. कैटरीना की झोली में फोन भूत के अलावा 'मैरी क्रिसमस' और सलमान खान के साथ 'टाइगर-3' भी मौजूद है.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ने किया फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' टाइटल का एलान, टीजर में दिखा दमदार लुक

हैदराबाद : करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 के 10वें एपिसोड की झलक सामने आ गई है. शो में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर पहुंचे हैं. ये तीनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' से चर्चा में हैं. शो के प्रोमों में करण जौहर के साथ कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर ने जमकर मस्ती की.

करण जौहर ने कैटरीना कैफ से पहला सवाल किया कि आलिया भट्ट ने शादी के बाद अपनी सुहागरात के बारे में बताते हुए कहा था कि उस वक्त थकान होती इतनी होती है इसके बारे में कहां कुछ हो पाता है. करण के इस सवाल पर कैटरीना कैफ ने कहा कि सुहागरात की जगह सुहागदिन भी हो सकता है.

इसके बाद शों में सभी अलग-अलग रिएक्शन देते हैं और वहीं करण जौहर यह कहते दिखाई द रहे हैं कि मुझे यह पसंद है और उनकी हंसी छूट जाती है. वहीं, करण जौहर ने शो में तीन पीली चीजों के नाम पूछे, जिसके जवाब में ईशान खट्टर यूरिन का भी नाम लिया और सब शॉक्ड हो गए.

इतना ही नहीं करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी सवाल किया. इस पर सिंद्धांत ने कहा, 'ईशान मेरे साथ रहकर सिंगल रह गया है'. इसके अलावा शो में खूब मस्ती और मजाक सुनने और देखने को मिला है.

कैटरीना कैफ की बात करें तो उन्होंंने शो बीते साल 9 दिसंबर 2021 को एक्टर विक्की कौशल संग शादी रचाई थी. शादी के बाद से कैटरीना कैफ फिर से अपने फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ गई हैं. कैटरीना की झोली में फोन भूत के अलावा 'मैरी क्रिसमस' और सलमान खान के साथ 'टाइगर-3' भी मौजूद है.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ने किया फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' टाइटल का एलान, टीजर में दिखा दमदार लुक

Last Updated : Sep 5, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.