मुंबईः फारूक कबीर के निर्देशन में बनी एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. एक्शन ड्रामा फिल्म 8 जुलाई को बड़े पर्दे में रिलीज होगी. इस बीच फिल्म के एक गाने ‘हक हुसैन’ को लेकर शिया समुदाय ने नाराजगी जताई थी. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने सोमवार को बयान जारी कर माफी मांगी है. इसके साथ ही बड़ा बदलाव भी किया है.
बता दें कि फिल्म में विद्युत के साथ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय नजर आएंगी. शिवालिका फिल्म के पहले पार्ट में भी थीं. मेकर्स ने माफी मांगते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा ‘हक हुसैन’ गाने पर हुसैन और जंजीर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी. हमारा किसी कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. अनजाने में भावनाओं को आहत किया है. हम इसके लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">