मुंबईः टीवी स्टार कनिका मान खतरनाक खिलाड़ी साबित हुई हैं. दरअसल वह इन दिनों रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी-12' में व्यस्त हैं. फेमस टीवी शो की शूटिंग इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में चल रही है. ऐसे में खबर है कि शो के एक टास्क के दौरान कनिका को चोट आ गई है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर विरल भयानी ने कनिका की चोट लगी फोटो शेयर की है. फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बता दें कि स्टार फोटोग्राफर ने कैप्शन में लिखा 'कनिका मान की चौंकाने वाली तस्वीर.' वहीं, कनिका के चोट के निशान देखने के बाद लोग उन्हें खतरनाक खिलाड़ी बता रहे हैं. गौरतलब है कि एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में कनिका ने शो को लेकर कहा था कि, 'मैं वाकई में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि इस साल शो में कौन-कौन से स्टंट और चुनौतियां पेश की जाएंगी. मैं यहां अपने डर पर जीत पाने और चुनौतियों का आनंद लेने के लिए आई हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' में दीपिका पादुकोण की एंट्री!, रणबीर कपूर संग 7 साल बाद दिखेंगी एक्ट्रेस