ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस से बाहर आते ही बोलीं खानजादी- कभी नहीं सोचा था कि मेरे मेंटल स्ट्रेंथ की... - खानजादी का असली नाम फिरोजा

KhanZaadi On Bigg Boss 17 Journey : बिग बॉस से बेघर हुईं कंटेस्टेंट खानजादी ने अपने सफर को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि 'बिग बॉस 17' मेरे मेंटल स्ट्रेंथ की परीक्षा लेगा. जानें खानजादी ने अपने सफर को लेकर और क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Dec 17, 2023, 11:00 PM IST

मुंबई: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से एविक्ट हुई लेटेस्ट कंटेस्टेंट खानजादी ने हाउस में अपने सफर को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो उनकी मेंटल स्ट्रेंथ की परीक्षा लेगा और उन्हें मजबूत बनाएगा. 'बिग बॉस' के 'मोहल्ला' में अपने सफर को याद करते हुए खानजादी ने कहा कि मैंने शो को अलविदा कह दिया और मुझे खुशी है कि मैं हमेशा ईमानदार रही हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो मेरे मेंटल स्ट्रेंथ की सीमा तक परीक्षा लेगा और मुझे मजबूत बनाएगा. यह यात्रा मेरे पहले प्यार, हिप-हॉप के लिए एक बड़ी प्रेरणा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बेहतर गाने बनाना और उस म्यूजिक का पता लगाना चाहती हैं जो इतने समय से मेरे अंदर दबा हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि मैं ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आयी, जो इस प्लेटफॉर्म का सम्मान नहीं करती, लेकिन यह वैसा नहीं था. मैं अपने अलावा किसी और चीज के बारे में सोचने की सही स्थिति में नहीं थी, क्योंकि मैं अपने दिमाग के अंदर कुछ राक्षसों से लड़ रही थी. मैं बहुत आभारी हूं कि इस शो ने मेरी उस भावना का जश्न मनाया और मुझे बहुत मजबूती दी.

KhanZaadi
खानजादी

खानजादी (असली नाम फिरोजा है) ने कहा कि बिना यह उम्मीद किए कि कोई आपका सपोर्ट करेगा, अपने लिए खड़ा होना ही वह सबक है जो मैं इस शो से सीख रही हूं. मैं एक दर्शक के रूप में इस शो को देखने के लिए उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि अंकिता लोखंडे ट्रॉफी जीतेंगी. खानजादी के बेघर होने के बाद अभिषेक कुमार रोने लगे. ऐसा लग रहा था कि अभिषेक और खानजादी घर में नए कपल बनने की कगार पर थे और यही कारण है कि उनके जाने से अभिषेक पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. खानजादी ने असम राज्य से हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में विक्की पर भड़के नील भट्ट, ऐश्वर्या ने अंकिता को कहा- 'फेक औरत'

मुंबई: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से एविक्ट हुई लेटेस्ट कंटेस्टेंट खानजादी ने हाउस में अपने सफर को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो उनकी मेंटल स्ट्रेंथ की परीक्षा लेगा और उन्हें मजबूत बनाएगा. 'बिग बॉस' के 'मोहल्ला' में अपने सफर को याद करते हुए खानजादी ने कहा कि मैंने शो को अलविदा कह दिया और मुझे खुशी है कि मैं हमेशा ईमानदार रही हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो मेरे मेंटल स्ट्रेंथ की सीमा तक परीक्षा लेगा और मुझे मजबूत बनाएगा. यह यात्रा मेरे पहले प्यार, हिप-हॉप के लिए एक बड़ी प्रेरणा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बेहतर गाने बनाना और उस म्यूजिक का पता लगाना चाहती हैं जो इतने समय से मेरे अंदर दबा हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि मैं ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आयी, जो इस प्लेटफॉर्म का सम्मान नहीं करती, लेकिन यह वैसा नहीं था. मैं अपने अलावा किसी और चीज के बारे में सोचने की सही स्थिति में नहीं थी, क्योंकि मैं अपने दिमाग के अंदर कुछ राक्षसों से लड़ रही थी. मैं बहुत आभारी हूं कि इस शो ने मेरी उस भावना का जश्न मनाया और मुझे बहुत मजबूती दी.

KhanZaadi
खानजादी

खानजादी (असली नाम फिरोजा है) ने कहा कि बिना यह उम्मीद किए कि कोई आपका सपोर्ट करेगा, अपने लिए खड़ा होना ही वह सबक है जो मैं इस शो से सीख रही हूं. मैं एक दर्शक के रूप में इस शो को देखने के लिए उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि अंकिता लोखंडे ट्रॉफी जीतेंगी. खानजादी के बेघर होने के बाद अभिषेक कुमार रोने लगे. ऐसा लग रहा था कि अभिषेक और खानजादी घर में नए कपल बनने की कगार पर थे और यही कारण है कि उनके जाने से अभिषेक पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. खानजादी ने असम राज्य से हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में विक्की पर भड़के नील भट्ट, ऐश्वर्या ने अंकिता को कहा- 'फेक औरत'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.