ETV Bharat / entertainment

कमल हासन की 234वीं फिल्म का टाइटल Thug Life तय, इन सितारों से सजी है फिल्म - कमल हासन फर्स्ट लुक केएच 234

KH 234: साउथ सुपरस्टार कमल हासन 7 नवंबर को 69वां बर्थडे हैं. उनके बर्थडे से एक दिन पहले 'केएच 234' के मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक शेयर किया है. देखें एक्टर का फर्स्ट लुक...

KH 234 Kamal Haasan
साउथ सुपरस्टार कमल हासन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 5:22 PM IST

हैदराबाद: कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी 36 साल के बाद एक बार फिर 'केएच 234' बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. साउथ सुपरस्टार कमल हासन की 234वीं फिल्म, जिसे फिलहाल के लिए 'KH234' नाम दिया गया था, से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. 7 नवंबर को कमल हासन के बर्थडे से एक दिन पहले फैंस को खुश करने के लिए मेकर्स आज, 6 नवंबर को 'केएच 234' से लीड एक्टर का फर्स्ट लुक जारी किया है. एक के बाद एक स्टार्स के फर्स्ट लुका आए और फिल्म का नाम ठग लाइफ रखा गया है.

राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने सोमवार को ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कमल हासन का फर्स्ट लुक साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'एपिक रिवील को गले लगाओ! आज शाम 5 बजे टाइटल का अनाउंसमेंट वीडियो. अविस्मरणीय अनुभव के लिए बने रहें.' पोस्टर में कमल हासन के पूरे चेहरे को एक कपड़े से ढक दिया गया है. सिर्फ उनकी आंखों को दिखाया गया है. पोस्टर पर अस्थायी टाइटल 'KH234' लिखा गया है.

कमल हसन का फर्स्ट लुक जारी करने के कुछ समय बाद ही, मेकर्स ने दुलकर सलमान का भी पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, 'इस एपिक जर्नी में दुलकर सलमान के साथ कोलैबोरेट के लिए एक्साइटेड हूं.'

कमल हासन और मणिरत्नम ने 36 साल पहले प्रोजेक्ट 'नायकन' पर काम किया था. अब दोनों दिग्गजों ने एक बार फिर हाथ मिलाया है. 'केएच 234' का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज, रेड जाइंट मूवीज, आर महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म के क्रू में सिंगर एआर रहमान, सिनेमाटाग्राफर रवि के. चंद्रन, एडिटर श्रीकर प्रसाद और स्टंट कोरियोग्राफर अनबरीव शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी 36 साल के बाद एक बार फिर 'केएच 234' बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. साउथ सुपरस्टार कमल हासन की 234वीं फिल्म, जिसे फिलहाल के लिए 'KH234' नाम दिया गया था, से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. 7 नवंबर को कमल हासन के बर्थडे से एक दिन पहले फैंस को खुश करने के लिए मेकर्स आज, 6 नवंबर को 'केएच 234' से लीड एक्टर का फर्स्ट लुक जारी किया है. एक के बाद एक स्टार्स के फर्स्ट लुका आए और फिल्म का नाम ठग लाइफ रखा गया है.

राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने सोमवार को ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कमल हासन का फर्स्ट लुक साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'एपिक रिवील को गले लगाओ! आज शाम 5 बजे टाइटल का अनाउंसमेंट वीडियो. अविस्मरणीय अनुभव के लिए बने रहें.' पोस्टर में कमल हासन के पूरे चेहरे को एक कपड़े से ढक दिया गया है. सिर्फ उनकी आंखों को दिखाया गया है. पोस्टर पर अस्थायी टाइटल 'KH234' लिखा गया है.

कमल हसन का फर्स्ट लुक जारी करने के कुछ समय बाद ही, मेकर्स ने दुलकर सलमान का भी पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, 'इस एपिक जर्नी में दुलकर सलमान के साथ कोलैबोरेट के लिए एक्साइटेड हूं.'

कमल हासन और मणिरत्नम ने 36 साल पहले प्रोजेक्ट 'नायकन' पर काम किया था. अब दोनों दिग्गजों ने एक बार फिर हाथ मिलाया है. 'केएच 234' का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज, रेड जाइंट मूवीज, आर महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म के क्रू में सिंगर एआर रहमान, सिनेमाटाग्राफर रवि के. चंद्रन, एडिटर श्रीकर प्रसाद और स्टंट कोरियोग्राफर अनबरीव शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 6, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.